Hindi News

indianarrative

Virat Kohli के खिलाफ कार्रवाई करने वाला था BCCI? अब सुनिए आगे क्या होगा क्या है बोर्ड की प्लानिंग

courtesy google

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। इस बीच रिपोर्ट्स आई थीं कि बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले विराट कोहली को कारण बताओ नोटिस भेजना चाहते थे? अब इस मामले पर बीसीसीआइ अध्यक्ष का बयान सामने आया है। गांगुली ने साफ किया है कि उनकी या बोर्ड की ऐसी कोई योजना नहीं थी।

यह भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के घर गूंजी किलकारी, दो महीने पहले ही 'मां' बनने का दिया था हिंट

दरअसल, विराट ने वनडे की कप्तानी से हटाए जाने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम खुलासे किए थे और सौरव गांगुली को लगभग झूठा साबित कर दिया था। विराट के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद कई खबरों में कहा गया कि अगर कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद कप्तानी नहीं छोड़ते तो उन्हें बर्खास्त किया जाता। साथ ही यह भी कहा गया था कि बोर्ड अध्यक्ष गांगुली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले तत्कालीन टेस्ट कप्तान कोहली को कारण बताओ नोटिस जारी करना चाहते थे।

यह भी पढ़ें- तालिबान को मदद के बदले चीन ने दी नसीहत, कहा- 'अफगानिस्तान में वैश्विक समुदाय की मान्यता चाहिए तो पहले…'

विराट के प्रेस कांफ्रेंस के बाद से गांगुली सहित बोर्ड के कुछ सदस्य विराट से नाराज थे। गांगुली ने इस बारे में बोर्ड के सदस्यों से बात की थी। विचार-विमर्श के बाद उन्होंने ऐसा नहीं करने का फैसला किया। सौरव गांगुली ने कहा कि बीसीसीआई का ऐसा कोई प्लान नहीं है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड विराट को कोई नोटिस नहीं भेज रहा है। इधर विराट कोहली टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ चुके हैं और बतौर बल्लेबाज तीनों फॉर्मेट में खेलेंगे। विराट ने पहले टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ी थी। इसके बाद उनसे वनडे की कप्तानी छीनी गई और अब उन्होंने टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी है।