विराट कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी है। साउथ अफ्रीका के हाथों टेस्ट सीरीज में हार मिलने के एक दिन बाद ही कोहली ने इसका ऐलान कर दिया। उन्होंने ट्वीट कर फैंस को यह जानकारी दी। उन्होंने ट्विटर पर एक लंबा लेटर लिखा। इसमें उन्होंने बीसीसीआई और अपने फैंस को शुक्रिया कहा और साथ ही अपने अब तक के सफर का भी जिक्र किया। विराट ने खत में लिखा- 'मैंने पिछले 7 सालों में कड़ी मेहनत के साथ टीम को सही दिशा में ले जाने की कोशिश की है। मैंने अपनी जिम्मेदारी को बहुत ही ईमानदारी के साथ निभाया है।'
— Virat Kohli (@imVkohli) January 15, 2022
कोहली ने बीसीसीआई को शुक्रिया कहते हुए लिखा- 'मैं बीसीसीआई को धन्यवाद कहना चाहूंगा, उन्होंने मुझे इतने लंबे समय तक भारतीय टीम का कप्तान बने रहने का मौका दिया।' विराट की कप्तानी छोड़ने पर पहली बार वनडे और टी20 टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भावुक मैसेज लिखा। रोहित ने इंस्टाग्राम पर विराट के साथ एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- 'हैरान! लेकिन भारतीय टीम के कप्तान के तौर पर एक शानदार कार्यकाल के लिए बधाई। आगे के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं विराट कोहली।' विराट ने टीम इंडिया के लिए अब तक 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है। इस दौरान भारत ने 40 मैचों में जीत हासिल की और 17 में हार का सामना किया।
कोहली के अब टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने लिखा- 'विराट की कप्तानी में भारतीय टीम ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया। विराट का यह कदम उनका निजी फैसला है और उनके फैसले का बीसीसीआई पूरा सम्मान करता है। भविष्य में टीम को नई ऊंचाईयों तक ले जाने के लिए वह टीम के अहम सदस्य होंगे। एक शानदार खिलाड़ी। बहुत बढ़िया विराट।' वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने ट्वीट के जरिए कहा कि 'लेडिज एंट जेंटलमैन, हम कुछ अशांति का अनुभव कर रहे हैं। कृप्या अपनी सीटों पर वापस आ जाए और अपनी सीट बेल्ट बांध लें। हाथ जोड़कर ये भी गुजर जाएगा।'