Hindi News

indianarrative

कौन है पाकिस्तान की लेडी अलकायदा आफिया सिद्दीकी? जिसने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के नाक में दिया दम!

courtesy google

अमेरिका के टेक्सास में स्थित सिनेगॉग में यहूदियों को पाकिस्तानी आतंकी ने बंधक बनाया। हालांकि इन सभी को कब्जे से छुड़वा लिया गया है और सभी सुरक्षित है। लेकिन इस घटना ने लोगों के बीच एक खौफ पैदा कर दिया है। यहूदियों को बंधक बनाने के पीछे का मकसद टेक्सास की जेल में बंद पाकिस्तान की आफिया सिद्दीकी को रिहा करना था। जो असफल रहा। चलिए आपको बताते है कि आफिया सिद्दीकी है कौन ?

यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी आतंकी ने यहूदियों को बनाया बंधक तो फूट पड़ा बाइडन का गुस्सा, इमरान खान को दी कड़ी चेतावनी

आफिया सिद्दीकी पाकिस्तानी वैज्ञानिक हैं। आफिया सिद्दीकी मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से न्यूरोसाइंस में पीएचडी है। आफिया पर अलकायदा से जुड़े होने का आरोप है। इसलिए वो लेडी अलकायदा के नाम से भी जानी जाती है। उसे अमेरिकी सैनिकों को मारने के प्रयास के तहत गिरफ्तार किया गया था। न्यूयॉर्क कोर्ट के फैसले के बाद आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में आफिया अमेरिका में 86 साल की सजा काट रही है। इसके अलावा, आफिया पर अफगानिस्तान में अमेरिकी खुफिया एजेंट, सैनिक और अमेरिका में रह रहे पूर्व पाकिस्तानी एंबेसेडर हुसैन हक्कानी को मारने के लिए साजिश का आरोप है।

 

यह भी पढ़ें- खतरा! ओमिक्रॉन के बाद आंतक मचाएंगे कोरोना के अनगिनत वेरिएंट्स, रिसर्च में खुलासे से वैज्ञानिक भी रह गए दंग

https://hindi.indianarrative.com/india-news/new-study-on-omicron-variant-of-corona-will-be-revealed-after-omicron-35717.html

 

साल 2018 में आफिया सिद्दिकी उस समय चर्चा में आई थी जब एक रिपोर्ट में दावा किया गया था, पाकिस्तान और अमेरिका में इस बात की डील हुई है कि डॉ शकील अहमद के बदले आफिया सिद्दीकी को लौटाया जाएगा। डॉ शकील अहमद ने अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को मारने में अमेरिकी खुफिया एजेंसियों की मदद की थी। आतंकी गतिविधियों में उसका नाम 2003 में ही आ चुका था जब एक आतंकी खालिद शेख मोहम्मद ने एफबीआई को उसके बारे में सुराग दिया था। इसके बाद डॉ. आफिया को अफगानिस्तान से गिरफ्तार किया गया। अफगानिस्तान में उसने बगराम की जेल में एक एफबीआई अधिकारी को मारने की कोशिश की थी, जिसके बाद उसे अमेरिका डिपोर्ट कर दिया गया था।