Hindi News

indianarrative

सूर्यकुमार यादव ने ठोंका तूफानी दोहरा शतक, जड़े 5 छक्के और 37 चौके- देखें कैसे मचाया कोहराम

सूर्यकुमार यादव का तूफानी दोहरा शतक

सूर्यकुमार यादव को भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट टीम में दगह नहीं मिल पाई है। हाल ही में वो न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम में थे। लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। इससे पहले उन्हेंन इंग्लैंड दौरे पर भी टीम में शामिल किया गया था। श्रीलंका से उन्हें सीधे इंग्लैंड भेजा गया था, लेकिन वहां पर भी वो बल्ला नहीं थाम सके। लेकिन अब जब उन्हें मौका मिला है तो अपनी काबिलियत दिखाते हुए उन्होंने 5 छक्के और 37 चौकों की मदद से तूफानी पारी खेलते हुए दोहरा शतक जड़ा है।

यह भी पढ़ें- Ravi Shastri ने R Ashwin को बताया अपना दुश्मन!

सूर्यकुमार यादव ने मुंबई में खेले 74वें पुलिस शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट में धमाल मचाया है। इस टूर्नामेंट में पारसी जिमखाना की ओर से खेलते हुए तूफानी दोहरा शतक जमाया। उन्होंने अपनी डबल सेंचुरी की स्क्रिप्ट पायेड स्पोर्ट्स क्लब के खिलाफ लिखी। 3 दिन तक चलने वाले इस मुकाबले के पहले ही दिन दाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज ने ये कमाल किया। नतीजा ये हुआ कि टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने पर पहली पारी में 9 विकेट पर 524 रन बना लिए।

यह भी पढ़ें- विवादों के बीच Ravi Shastri ने कहा- टेस्ट में बेस्ट हैं कोहली

पहली इनिंग में सूर्यकुमार यादव ने 249 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने ये रन 152 गेदों का सामना करते हुए बनाया। इस पारी में उन्होंने 37 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। यानी उन्होंने अपनी इनिंग में 178 रन केव 42 गेंदों पर लगाई बाउंड्रीज से बनाए, जिसमें 148 रन 37 चौकों के जरिए आए जबकि 30 रन छक्के से। सूर्यकुमार ने अपने दोहरे शतक की कहानी मरीन ड्राइव के समीप पुलिस जिमखाना ग्राउंड पर लिखी।