Hindi News

indianarrative

ICC T20 World Cup: अफगानिस्तान के लिए दुआ कर रहा पूरा हिंदूस्तान, राशिद खान खोलेंगे विराट कोहली के लिए सेमीफाइनल का दरवाजा!

courtesy google

टी20 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को अफगानिस्तान से काफी उम्मीद हैं। अगर अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को अबू धाबी में हरा देता है तो भारत को अपने आखिरी मैच में नामीबिया को हराना होगा। इसके बाद भारत अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड, दोनों को पीछे छोड़ इस ग्रुप से पाकिस्तान के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में चला जाएगा। ऐसे में भारत को मैच के नतीजे को देखना होगा। बीते रविवार जैसे ही न्यूजीलैंड ने भारत को हराया, तो कोहली की पूरी निगाहें अब राशिद खान पर टिक गई।

यह भी पढ़ें- इमरान खान का गुप्त समझौता! कट्टर इस्लामवादियों के आगे टेके घुटने, प्रतिबंधित संगठनों की लिस्ट से हटाया TLP का नाम

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम चार में से तीन मैच जीत चुकी है। केन विलियमसन के अलावा राशिद खान और मुजीब उर रहमान के अलावा बाकी बल्लेबाज राशिद खान और मुजीब उर रहमान की क्वॉलिटी स्पिन के सामने संघर्ष कर सकते हैं। मुजीब चोट के कारण अपने पिछले दो मैच नहीं खेल पाए थे। इसके अलावा मोहम्मद नबी भी हैं। अफगानिस्तान के स्पिनर्स तो पेपर्स तो बहुत अच्छे हैं लेकिन ट्रेंट बोल्ट की अगुआई वाला न्यूजीलैंड बोलिंग अटैक काफी बेहतर है। बोल्ट और साउदी नई गेंद को स्विंग करवा सकते हैं और इसका सामना करने में अफगान टीम को खासी परेशानी हो सकती है।

यह भी पढ़ें- बाल-बाल बचे इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी, पीएम आवास पर ड्रोन अटैक, अमेरिका करेगा जांच

टी20 वर्ल्ड कप में केन विलियमसन की जीत का प्रतिशत 77.77 है। यह किसी भी कीवी कप्तान से ज्यादा है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 7 मैच जीते हैं। 60.84 प्रतिशत रन बनाए हैं अफगानिस्तान ने बाउंड्रीज से। यह इस वर्ल्ड कप में अभी तक सबसे ज्यादा है। उन्होंने 54 चौके और 29 छक्के लगाए हैं। 5.62 है टिम साउदी का इस वर्ल्ड कप में इकॉनमी रेट। यह किसी भी कीवी गेंदबाज का इस वर्ल्ड कप में बेस्ट प्रदर्शन है। उन्होंने 18 रन प्रति विकेट के औसत से 5 विकेट लिए हैं।