Hindi News

indianarrative

Ronaldo की कॉपी करने चले थे David Warner, टेबल से हटाई Coca Cola की बोतल, ICC ने लगा दी फटकार

courtesy google

तीनों फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के बेस्ट बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पिछले कुछ समय से फॉर्म में नहीं थे। आईपीएल में कप्तानी छिन गयी। वहीं दूसरे लेग में खेलने का मौका नहीं मिला, कुल मिलाकर हालात ठीक नहीं थे। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2021 में श्रीलंका के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी ने हर किसी की बोलती बंद कर दी। उन्होंने 42 गेंदों में 65 रन बनाए। दस चौके और 155 का स्ट्राइक रेट के साथ शानदार पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। इसके साथ ही कई रिकॉर्ड्स भी बनाए। अपनी प्रदर्शन को लेकर डेविड वॉर्नर काफी चर्चाओं में है।

यह भी पढ़ें- Tinder पर हैं 'कैप्टन कूल', धोनी का 'डेटिंग अकाउंट' देख हैरान रह गए हरभजन सिंह

इसके अलावा, वो एक वीडियो को लेकर भी चर्चाओं में हैं। जिसमें वो कोका-कोला की बोतल हटाते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, मैच में विस्‍फोटक पारी खेलने वाले वॉर्नर ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में हिस्‍सा लिया। प्रेस कॉन्‍फ्रेंस शुरू होने से पहले वॉर्नर ने फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी और पुर्तगाल के स्‍टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो को कॉपी किया। उन्‍होंने टेबल पर सामने रखी  कोका कोला की बोतल को हटा दिया। आपको बता दें कि कुछ समय पहले फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी टेबल से कोका कोला की बोतल हटाई थी।

यह भी पढ़ें- अगले दो महीने तक इन 6 राशियों पर मां लक्ष्मी करेगी कृपा, नहीं होने देगी धन की कमी, बढ़ती जाएगी प्रॉपर्टी

ये खबर सामने आई थी कि कोका कोला को लगभग चार अरब डॉलर का नुकसान झेलना पड़ा था। अब रोनाल्डो की तरह डेविड वॉर्नर ने भी ठीक यही काम किया है। वॉर्नर ने सपोर्ट स्टाफ से पहले कहा कि क्या वो इसको अपनी टेबल से हटा सकते हैं और उन्होंने दोनों बोतल को हाथ में उठा लिया। इसके थोड़ी देर बाद आईसीसी के एक क्रू ने उनसे वो बोतल वापस रखने को कहा। वॉर्नर ने बोतल को रखते हुए स्माइल करते हुए कहा- 'यह क्रिस्टियानो के लिए अच्छी है, तो यह मेरे लिए अच्छी है।' सोशल मीडिया पर वॉर्नर का फनी वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और फैन्स को काफी पसंद भी आ रहा है।