Hindi News

indianarrative

IND vs NAM: जीत के साथ खत्म हुआ कोहली-शास्त्री युग, भारत ने नामीबिया को 9 विकेट से हराया

IND vs NAM

टी-20 वर्ल्ड कप के आखिरी लीग मैच में टीम इंडिया ने नामीबिया को 9 विकेट से हरा दिया है। टूर्नामेंट में भारत का ये लगातार तीसरी जीत दर्ज है, कप्तान के तौर पर विराट का यह टी-20 में आखिरी मैच था। साथ ही कोच रवि शास्त्री का भी ये आखिरी मैच था। टॉस गंवाकर पहले खेलते हुए NAM ने 8 विकेट के नुकसान पर 132 रनों का स्कोर बनाया। डेविड विसे 26 टॉप स्कोरर रहे, जबकि भारत के लिए रवींद्र जडेजा और आर अश्विन के खाते में 3-3 विकेट आए।

133 रनों के टारगेट को कोहली एंड कंपनी ने बहुत ही आसानी के साथ 15.2 ओवर के खेल में 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। पहले दो मैचों में मिली बड़ी हार के बाद भारत की ये मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत रही। रोहित 37 गेंद पर 56 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं दूसरी ओर केएल राहुल ने 36 गेंद पर 54 रन बनाए। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव 25 रन बनाकर नाबाद रहे।