टी20 विश्वकप 2022 (T20 World Cup 2022) शुरू होने में अब कुछ ही हफ्तों का समय बचा है। ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। 13 नवंबर तक चलने वाले खेलों के इस महाकुंभ का पहला मैच श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला जाएगा। वहीं 22 अक्टूबर से सुपर-12 के मुकाबले शुरू होंगे। इसके बाद भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगा। यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेला जाएगा। इस महामुकाबले की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं। इस बीच विश्व कप शुरू होने से ठीक 12 दिन पहले आईसीसी की ओर से एक बड़ा ऐलान कर दिया गया है।
भारत VS पाकिस्तान मैच में से दिग्गज करेंगे अंपायरिंग
ICC ने एक लिस्ट जारी की है, जिसमें उन अंपायरों के नाम शामिल किए गए हैं, जो इस साल के टी20 विश्व कप में मैचों में अंपारिंग करते हुए दिखाई देंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को मेलबर्न में होने वाले महामुकाबले के लिए भी तीनों अंपायर और मैच रेफरी की घोषणा आईसीसी ने कर दी है। आईसीसी के अनुसार रंजन मदुगले भारत बनाम पाकिस्तान मैच में रेफरी की भूमिका में नजर आएंगे। इसके साथ ही मरैस इरास्मस और रॉड टकर मैदान में अंपारिंग करते हुए दिखेंगे। तीसरे अंपायर के तौर पर आईसीसी ने रिचर्ड केटलबोरो के नाम का ऐलान किया है।
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में खिलाड़ियों पर तो दवाब होता ही है, साथ ही अंपायर भी इस बात को लेकर खास तौर पर सतर्क होते हैं कि उनसे कोई भी गलती न हो जाए, क्योंकि एक एक रन और हर गेंद पर होने वाली चीजें किसी इवेंट से कम नहीं होतीं, इसलिए आईसीसी ने इस मैच के लिए सर्वश्रेष्ट पैनल का ऐलान किया है। मैच में भारत और पाकिस्तान के अंपायर नजर नहीं आएंगे, जो कि पहले ही तय था। हालांकि भारत और पाकिस्तान दोनों के अंपायरों को पैनल में शामिल किया गया है, जो दूसरे मैचों में अपनी भूमिका अदा करेंगे।
ये भी पढ़े: T20 World Cup की तैयारी! Team India ने ऑस्ट्रेलिया को हरा कर क्या पाया
नितिन मेनन भी अंपायरिंग पैनल में शामिल किए गए
ICC ने जिस अंपायरिंग पैनल का ऐलान किया है, उसमें दुनियाभर के 16 अंपायर शामिल किए गए हैं। भारत के विश्वविख्यात अंपायर निति मेनन भी इसका हिस्सा होंगे, वहीं पाकिस्तान के अलीम डार और अहसान रजा भी अपनी भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे।
ICC ने किया ऐलान
मैच रेफरी: एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट, क्रिस्टोफर ब्रॉड, डेविड बून, रंजन मदुगले
अंपायर: एड्रियन होल्डस्टॉक, नितिन मेनन, अलीम डार, अहसन रजा, क्रिस्टोफर ब्राउन, क्रिस्टोफर गैफनी, जोएल विल्सन, कुमारा धर्मसेना, लैंगटन रूसेरे, मरैस इरास्मस, माइकल गॉफ, पॉल रीफेल, पॉल विल्सन, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलबोरो और रॉड टकर।