Hindi News

indianarrative

कप्तान बनने के बाद से ही धमाल पे धमाल मचा रहे Rohit Sharma, अपने नाम किया ये रिकॉर्ड

कप्तान बनने के बाद से Rohit Sharma मचा रहे धमाल

क्रिकेट टीम इंडिया के धुरंधरों के आगे इस वक्त कोई भी टीम नहीं टिक पा रही है। इसके साथ ही पूर्णकालिन कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा धमाल मचा रहे हैं। क्योंकि, वो एक भी सीरीज नहीं हारे हैं। यहां तक पाकिस्तानी कप्तान की भी उन्होंने बराबरी कर ली है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में 3-1 से बढ़त बना ली है। शनिवार रात फ्लोरिडा में खेले गुए चौथे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ ही रोहित शर्मा ने जब से पूर्ण रूस से भारतीय टीम की कमान संभाली है तब से टीम इंडिया एक भी टी20 सीरीज नहीं हारी है। हिटमैन की अगुवाई में भारत की यह लगातार 8वीं सीरीज जीत है।

इसके साथ ही रोहित शर्मा बतौर कप्तान शुरुआती 35 मैचों में सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने के मामले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद की भी बराबरी कर ली है। 35 मैचों में सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने का रिकॉर्ड इससे पहले सरफराज अहमद के नाम था। इस पाकिस्तानी कप्तान ने अपने करियर की शुरुआत में पाक को 35 में से 29 मुकाबले जीताए थे, अब रोहित शर्मा ने भी टीम इंडिया को इतने मुकाबले जीताकर सरफराज की बराबरी कर ली है।

तीनों फॉर्मेट में कप्तानी संभालने के बाद रोहित शर्मा के विनिंग प्रतिशत की बात करें तो वो 82.85 का है। रोहित की कप्तानी में भारत को सिर्फ तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। इनमें से 1-1 मुकाबला टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में हारा, वहीं एक मैच विंडीज के खिलाफ इस सीरीज में गंवाया। इसके बाद रोहित की कप्तानी में भारत ने लगातार 5 सीरीज में विपक्षी टीमों का सूपड़ा साफ किया है।

रोहित के कप्तान बनने के बाद भारत को मुकाबलों में मिली जीत

टी20- न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया

वनडे- वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया

टी20- वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया

टी20- श्रीलंका को 3-0 से हराया

टेस्ट- श्रीलंका को 2-0 से हराया

टी20- इंग्लैंड को 2-1 से हराया

वनडे- इंग्लैंड को 2-1 से हराया

टी20- वेस्टइंडीज को 3-1* से हराया