Hindi News

indianarrative

T20 WorldCup से पहले पुराने रंग में रंगी दिखी Team india,देखे नई जर्सी

T20 World Cup 2022

अगले महीने 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन हो रहा है। जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) ने अभी से ही इस टूर्नामेंट को लेकर कमर कस चुकी ली है। भारत अपने इस अभियान का आगाज 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में होने जा रहे मुकाबले से करेगी। वहीं अब इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की नई टी20 जर्सी का खुलासा हो गया है।

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफिशियल किट किट पार्टनर ‘एमपीएल स्पोर्ट्स’ द्वारा मुंबई में 18 सितंबर (रविवार) को जर्सी की लॉन्चिंग की गई। पिछली बार टी20 वर्ल्ड में भारतीय टीम की जर्सी पूरी तरह नेवी ब्लू कलर की थी। लेकिन इस बार जर्सी का कलर स्काई ब्लू है। साथ में इसके कंधे पर डार्क ब्लू कलर का समावेश है। खास बात यह है कि अब टी20 में भारतीय महिला टीम के जर्सी का कलर भी ऐसा ही रहने वाला है।

ये भी पढ़े: फिर आग उगलेगा Virat का बल्ला! लकी है मोहाली का ये मैदान- देखें रिकॉर्ड

टीम इंडिया की नई जर्सी हुई लॉन्च

भारतीय टीम को अगले महीने टी20 वर्ल्ड के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना है। वहीं वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम की नई जर्सी आज लॉन्च कर दी गई है। टीम की यह नई जर्सी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। टीम की यह नई जर्सी नीले रंग की है। इस जर्सी में तीन स्टार बने हुए हैं। वहीं भारत के कप्तान रोहित शर्मा इस जर्सी में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।

जर्सी पर बने हैं तीन स्टार

भारतीय टीम की टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए लॉन्च हुई नई जर्सी में तीन स्टार बने हुए हैं। दरअसल यह तीन स्टार भारतीय टीम के तीन बार वर्ल्ड विनिंग रहने का निशान है। दरअसल, भारतीय टीम ने सबसे पहले साल 1983 में कपिल देव की कप्तानी में पहली बार वर्ल्ड कप जीता था। वहीं इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप के पहले सीजन में भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में दूसरी बार वर्ल्ड कप जीता था। इन दो वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी में ही साल 2011 में तीसरी बार वर्ल्ड कप जीता था। इस बार ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम चौथी बार वर्ल्ड कप जीतने के इरादे से उतरेगी।