क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ी जब उतरता है तो वो अपने अच्छे प्रदर्शन के इरादे से उतरता है। कई खिलाड़ी अपने बेहतर खेल के जरिए इतिहास में अपना नाम दर्ज कर जाते हैं तो कई रिकॉर्ड अपने नाम कर जाते हैं। कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनसे दर्शकों को उम्मीद रहती है कि वो जब भी मैदान पर उतरे तो कोई न कोई रिकॉर्ड अपने नाम कर जाए। उन्हीं में से एक हैं आंद्रे रसेल जिनके नाम से गेंदबाज भी खौफ खाते हैं। आंद्रे का बल्ला चलने का मतलब गेंदबाजों का सिरदर्द। जब उनका बल्ला चलता है तो उनके चौक्के-छक्कों की आंधी में दूसरी टीम तबाह हो जाती है। कुछ ऐसा ही तूफान एक बार फिर से देखने को मचा है। सिर्फ 5 गेंदों पर रसेल ने वो कोहराम मचाया जिससे किसी को उम्मीद नहीं थी।
दरअसल, इंग्लैंड के टूर्नामेंट द हंड्रेड में सदर्न ब्रेव और मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स के बीच मुकाबले में रसेल के या धमाल देखने को मिला। इस टूर्नामेंट में रसेल मैनचेस्टर के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने अपने तूफानी अंदाज में अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम रोल निभाया। मैनचेस्टर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट खोकर 188 रन बनाए थे। वहीं सदर्न की टीम 84 गेंदों पर 120 रनों पर ढेर हो गई। मैनचेस्टर को 68 रनों से जीत मिली।
इस मैच में रसे ने सिर्फ 23 गेंदों में धमाकेदार पारी खेलते हुए 64 रन बना दिया। अपनी पारी में उन्होंने 278.26 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे। इस पारी में उन्होंने छह चौके और पांच छक्के ज़ड़े। लेकिन, असली धमाल आखिरी की पांच गेंदों पर देखने को मिला। उन्होंने इन पांच गेंदों पर माइकल होगन की गेंदों पर जमकर रन बटोरे। इन पांच गेंदों पर दो छक्के और तीन चौके जड़ते हुए 24 रन बनाए।
यह भी पढ़ें- एशिया कप से पहले Sourav Ganguly ने टीम इंडिया को चेताया
रसेल के अलावा मैनचेस्टर के दो और बल्लेबाजों ने शानदार पारियां खेलीं। मैनचेस्टर के कप्तान जॉस बटलर का यहां पर आईपीएल वाला फॉर्म देखने को मिला। उन्होंने 42 देंगों पर 68 रनों की पारी खेली। उनके अलावा उनके सलामी जोड़ीदार फिल साल्ट ने भी तूफानी बल्लेबाजी की और 22 गेंदों पर चार चौके, एक छक्के की मदद से 38 रन बनाए।