भारत अब हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। खेल के मैदम में भी भारत के खिलाड़ी अपना जलाव दिखा रहे हैं। अब भारत ने इतिहास रचते हुए पहली बार थॉमस कप पर कब्जा किया है और वो भी 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया को हरा कर यह कप अपने नाम किया है। भारत ने इंडोनेशिया को 3-0 से हारकर ये इतिहास रचा है। लक्ष्य सेन ने पहले और सात्विक चारग की जोड़ी ने दूसरे मैच में भारत को जीत दिलाई। इसके बाद किंदांबी श्रीकांत ने तीसरा मैच जीतकर भारतीय टीम को पहली बार थॉमस कप का चैंपियन बनाया है। इस बड़ी उपलब्धी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इन खिलाड़ियों को ट्वीट कर बधाई दी है।
लक्ष्य सेन ने पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंडोनेशिया के एंतोनी सिनिसुका को 8-21, 21-17, 21-16 से मात दी। दूसरे मैच में भी सात्विक चिराग की जोड़ी ने भी 18-21, 23-21, 21-19 से जीत हासिल की। तीसरे मैच में श्रीकांत ने क्रिस्टी को 21-15, 23-21 से हराकर इतिहास रच दिया। थॉमस कप के 73 साल के इतिहास में भारतीय टीम पहली बार चैंपियन बनी है। यह टूर्नामेंट 1949 से खेला जा रहा था, लेकिन अब तक इंडोनेशिया, डेनमार्क और मलेशिया जैसी टीमों का इस टूर्नामेंट में दबदबा रहा था, जिसे भारत ने खत्म किया है।
भारत चौथी टीम है, जिसने यह टूर्नामेंट जीता है। मलेशिया और डेनमार्क जैसी मजबूत टीमों को भारतीय टीम हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई। लेकिन, उसके सामने 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया खड़ी थी। इस टूर्नामेंट में भारत सिर्फ एक मैच हारा था, जब ग्रुप स्टेज में चीनी ताइपे ने उसे मात दी थी। वहीं, इंडोनेशिया की टीम फाइनल से पहले इस टूर्नामेंट में अजेय रही।
टीम इंडिया को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि, भारत की बैडमिंटन टीम ने इतिहास रच दिया है। पूरा देश थॉमस कप जीतने से उत्साहित है। हमारी टीम को बहुत बधाई और आगे के मैच के लिए बहुत शुभकामनाएं. ये हमारी आने वाली जेनरेशन को भी काफी प्रेरणा मिलेगी।
वहीं, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी बैडमिंटन विजेता टीम को बधाई दी है। इसी के साथ खेल मंत्रालय की ओर से विजेता टीम को एक करोड़ रुपये की राशि देने का ऐलान किया गया है।