Hindi News

indianarrative

IND v WI: ऐतिहासिक रिकॉर्ड से महज 4 रन दूर विराट कोहली, बनेंगे T20I क्रिकेट के ‘किंग’, रोहित शर्मा भी हासिल करें ये खिताब

Courtesy Google

आज ईडन गार्डन्स में भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20आई सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। आपको बता दें कि भारत पहले दो मुकाबले जीतकर टी20आई सीरीज पर कब्जा कर चुका है। ऐसे में भारतीय टीम तीसरा मुकाबला जीतने के साथ लगातार दूसरी सीरीज में विंडीज का क्लीन स्वीप करना चाहेगी। भारत और वेस्टइंडीज जब तीसरे मुकाबलें में भिड़ेंगी तो कई बड़े रिकॉर्ड निशाने पर होंगे।

यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission: 2 लाख से ज्यादा मिलेगा DA एरियर, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए मोदी सरकार का बड़ा ऐलान

दरअसल, विराट कोहली के पास सीरीज के आखिरी मैच में टी20आई क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का सुनहरा मौका होगा। टी20आई क्रिकेट में अभी सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में टॉप पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल हैं जिनके नाम 108 पारियों में 3299 रन दर्ज हैं। दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जो 89 पारियों में 3296 रन बना चुके हैं और टी20आई क्रिकेट में टॉप रन स्कोरर बनने से सिर्फ 4 रन दूर हैं। इस मामलें में तीसरे पायदान पर रोहित शर्मा हैं जिनके नाम 113 पारियों में 3256 रन दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें- तेज हवाओं को चीरते हुए भारतीय पायलट ने इस तरह की विमान की लैंडिंग, देखने वालों की खुली रह गई आंखें 


टी20आई क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन

मार्टिन गुप्टिल- 3299 रन

विराट कोहली- 3296 रन

रोहित शर्मा- 3256 रन

पॉल स्टर्लिंग- 2724 रन

एरोन फिंच- 2686 रन

वहीं लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (66 विकेट) एक विकेट लेने के साथ ही टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। इस मामले में वह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (66 विकेट) का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। रोहित शर्मा 10 चौके लगाते ही टी20 इंटरनेशनल में अपने 300 चौके पूरे कर लेंगे। इस तरह वह टी20 इंटरनेशनल में यह उपलब्धि करने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन जाएंगे। फिलहाल, आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग 312 चौके के साथ टॉप पर हैं। दूसरे पर विराट कोहली (298) और तीसरे पर रोहित शर्मा (290) काबिज हैं।