Hindi News

indianarrative

तो क्या क्रिकेट नहीं ये है Mithali Raj का ‘पहला प्यार’? 38 साल की क्रिकेटर ने बताई शादी नहीं करने के पीछे की वजह

मिताली राज बचपन से डांसर बनना चाहती थीं

भारत की 39वर्षीय स्टार महिला क्रिकेटर मिताली राज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक संन्यास लेकर सभी को हैरत में डाल दिया। मिताली राज ने 23साल के अपने क्रिकेट करियर पर विराम लगाते हुए इसे 8जून 2022को अलविदा कह दिया। मिताली ने 1999में वनडे मैच से इंटरनेशनल डेब्यू किया था। क्रिकेट जगत में आज वह एक बड़ा नाम हैं और उनके नाम महिला क्रिकेट में सर्वाधिक इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। आज क्रिकेट की दुनिया का एक मशहूर नाम हैं वह, लेकिन क्या आपको पता है कि मिताली का पहला प्यार क्रिकेट नहीं था। बल्कि वह बचपन में एक कमाल की डांसर थीं।

मिताली का डांसर से क्रिकेटर तक का सफर?

बताया जाता है कि मिताली राज अपने पिता की जिद के चलते क्रिकेटर बनीं थीं। जबकि उन्हें तो नृत्य से प्रेम था। मिताली बचपन से ही डांसर बनना चाहती थीं और वह भरतनाट्यम की ट्रेनिंग भी ले चुकी थीं। लेकिन उनकी किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था जो आज हम सबके सामने है। मिताली के बडे़ भाई क्रिकेटर हैं और जब बचपन में उनके भाई क्रिकेट की कोचिंग लेते थे, तब मिताली भी कभी-कभी हाथ आजमा लेती थीं। इसी बीच जब मिताली 10साल की थीं, तभी उन पर नजर पड़ी ज्योति प्रसाद की। ज्योति प्रसाद पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट कोच थे, जिस तरह हीरे को जौहरी परखता है ठीक उसी तरह ज्योति ने मिताली की प्रतिभा को पहचान लिया था।

यह बात साल 1992की है जब हैदराबाद स्थित सेंट जॉन्स स्कूल में एक क्रिकेट कोचिंग कैंप लगा था। 10वर्षीय मिताली भी वहीं थीं। उस समय पूर्व क्रिकेटर ज्योति प्रसाद वहां नेट्स में गेंदबाजी कर रहे थे। कुछ देर बाद ज्योति की गेंदों का सामना करने आईं मिताली राज। वह उनकी गेंदों को बखूबी खेल रही थीं और उसी वक्त ज्योति प्रसाद को महसूस हो गया था कि यह लड़की आगे चलकर देश का नाम रोशन करेगी। इसके बाद उन्होंने मिताली राज को नियमित ट्रेनिंग लेने की सलाह दी। जिसका नतीजा आज सबके सामने है और उन्हें लेडी तेंदुलकर नाम से भी जाना जाता है।

यह भी पढ़े: IND vs SA: सीरीज शुरु होने से पहले ही Team India को एक साथ लगा दो झटका, KL Rahul के बाद ये भी खिलाड़ी बाहर

इसलिए नहीं की अब तक मिताली राज ने शादी?

3दिसंबर 1982को राजस्थान के जोधपुर में जन्मी मिताली ने अब तक शादी नहीं की है। जब एक बार मिताली से मिड डे पर एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि, क्या आपके दिमाग में शादी का विचार आया? तब उन्होंने कहा था,बहुत समय पहले, जब मैं बहुत छोटी थी… तब यह विचार मेरे दिमाग में आया था…। लेकिन अब जब मैं विवाहित लोगों को देखती हूं तब यह विचार मेरे दिमाग में नहीं आता है। मैं सिंगल रहकर बहुत खुश हूं।