Hindi News

indianarrative

World Cup 2023: मोहम्मद कैफ ने चुनी विश्व कप के जांबाजों की टोली!

world cup playing XI

World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ  ने आगामी अक्टूबर से होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के लिए जांबाजों की टोली चुन ली है। उनके इस टोली में ईशान किशन ही नहीं मोहम्मद सिराज हो भी मौका नहीं दिया गया है।

एकदिवसीय World Cup 2023 के लिए तैयारी कर रहे युवा खिलाड़ियों के लिए यह ख़बर थोड़ी सी निराश करने वाली है। क्योंकि पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने विश्व कप में मैदान पर अपनी जांबाजी दिखाने वाले जांबाजों की टोली को चुन लिया है।

टीम एकादश में सिराज को भी जगह नहीं

मोहम्मद कैफ की माने तो आगामी वर्ल्ड कप में ईशान किशन ही नहीं बल्कि मोहम्मद सिराज की भी जगह नहीं बनती है। हालांकि कुछ ऐसे भी युवा खिलाड़ी हैं जो टीम में शामिल होने के लिए दावा पेश कर रहे हैं। भारतीय टीम की ओर से लगातार युवाओं को मौका भी दिया गया है।

हाल के दिनों में कई युवा खिलाड़ी ने दिखाया अच्छा प्रदर्शन

यशस्वी जयसवाल जैसे युवाओं ने वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था जिसके बाद ऐसी चर्चा होने लगी थी कि भारत में होने वाले World Cup के लिए उनके नाम पर विचार किया जाएगा, लेकिन कैफ को लगता है कि जब बुमराह, अय्यर, राहुल जैसे खिलाड़ी टीम में वापसी करेंगे तो मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी को भी टीम में जगह मिलना मुश्किल होगा।

अय्यर और केएल राहुल चोट से उबर रहे हैं

मोहम्मद कैफ ने पीटीआई से कहा, ‘श्रेयस अय्यर चोटिल हैं, केएल राहुल चोट से उबर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि वे सभी टीम में वापसी करेंगे। इसलिए ये सभी बातें नए खिलाड़ियों के टीम में आने की हैं, उन्हें टीम में मौका नहीं मिलेगा।

शुभमन गिल और रोहित शर्मा जैसा सलामी बल्लेबाज मौजूद

साथ ही कैफ ने कहा कि टीम इंडिया की एकादश पूरी तरह तैयार है, ‘अय्यर जब लौटेंगे तो नंबर चार पर खेलेंगे। आपके पास शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा जैसे सलामी बल्लेबाज के रूप में है। साथ ही नंबर तीन पर आपके पास विराट कोहली हैं, नंबर चार पर आपके पास श्रेयस अय्यर हैं, नंबर पांच पर आपके पास केएल राहुल हैं।’

इसके बाद कैफ ने आगे कहा कि,‘हार्दिक पंड्या छठे नंबर पर, रविंद्र जडेजा नंबर सात पर, अक्षर पटेल या शारदुल ठाकुर पिच की स्थिति के आधार पर नंबर आठ पर खेलेंगे। नंबर नौ पर आपके पास कुलदीप यादव होंगे,क्योंकि उनका वनडे रिकॉर्ड अच्छा है और नंबर 10 और 11 पर आपके पास दो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और बुमराह होंगे।’

कैफ ने आगे कहा कि टीम इंडिया की एकादश इतनी मजबूत है जिसमें लगता नहीं है कि सिराज को भी मौका मिलेगा। लिहाजा जब सिराज को टीम में शामिल करना मुश्किल हो रहा है तो ऐसे में हम जिन नए खिलाड़ियों के बारे में बात कर रहे हैं, उन्हें इस विश्व कप में मौका मिलना आसान नहीं लगता।

यह भी पढ़ें-क्रिकेट World Cup 2023 के लिए इस तारीख से पहले सभी टीम का एलान जरूरी।