भारतीय क्रिकेट टीम में सब कुछ सही नहीं है। जिस तरीके से विराट कोहली से वनडे की कप्तानी छीनी गई, उससे टीम में दरार पड़ सकता है। ऐसा कहना है 1983 में वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व तेज गेंदबाज मदन लाल का। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि टीम को बनाना बहुत मुश्किल होता है लेकिन टीम तोड़ना बेहद ही आसान है।
पूर्व मुख्य कोच मदन लाल ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा कि मैं नहीं जानता कि इसको लेकर सेलेक्टर्स की क्या सोच रही होगी, लेकिन मैं मानता हूं कि जब कोहली वनडे में अच्छे रिजल्ट दे रहे थे, तो फिर यह बदलाव करने की जरूरत क्यों पड़ी? बातचीत में मदन लाल ने कहा, ‘मुझे नहीं पता सेलेक्टरों की सोच क्या है। विराट कोहली नतीजे दे रहे थे तो उन्हें हटाया क्यों गया? मैं समझ सकता हूं कि टी20 क्रिकेट से उन्होंने कप्तानी क्यों छोड़ी। क्रिकेट काफी ज्यादा खेला जा रहा था और विराट वनडे और टेस्ट पर ध्यान देना चाहते थे। लेकिन जब आप कामयाब हों तो भी आपको कप्तानी से हटा देना मेरी समझ के बाहर है।’
कुछ समय पहले ही बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि वे दो फॉर्मेट (सीमित ओवर्स और टेस्ट) में दो कप्तान रखना नहीं चाहते थे, क्योंकि इससे काफी कन्फ्यूजन की स्थिति हो जाती है। गांगुली ने कहा कि वे सभी फॉर्मेट में विराट कोहली को ही कप्तान बने रहना चाहते थे।
मदन लाल ने कहा कि विराट कोहली 2023 वर्ल्ड कप तक कप्तानी के हकदार थे। मदन लाल बोले, ‘मुझे लगा विराट कोहली 2023 वर्ल्ड कप तक कप्तानी करेंगे। टीम को बनाना बेहद मुश्किल है लेकिन उसे तोड़ना आसान है।’ मदन लाल ने ये भी कहा कि जब धोनी ने टेस्ट कप्तानी छोड़ी थी तो वो वनडे और टी20 टीम की कप्तानी कर रहे थे, ऐसे में दिक्कत किस बात से पैदा होती।