Hindi News

indianarrative

हिंदुओं के खिलाफ नफरत की आग!भारत के इस पड़ोसी देश में किया मंदिरों पर हमला,तोड़ी मूर्तियां

हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़

भारत के पड़ोसी बांग्लादेश (Bangladesh) में एक बार फिर से हिंदुओं पर कहर बरपा है। इधर भीड़ ने करीब 14 जगहों पर हिंदुओं के प्रार्थन स्थलों को निशाना बनाया है। इन मंदिरों में से मूर्तियों को खंडित कर दिया गया है। एक आंकड़े के मुताबिक बीते समय बांग्लादेश में 128 हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया गया था। इस नए हमले से लोगों में खौफ भर गया है। ये हमले बांग्लादेश के उत्तर-पश्चिम इलाके के ठाकुरगांव में किये गए हैं और शनिवार रात से लेकर रविवार दिन तक मंदिरों को निशाना बनाया। घटना के बाद से बांग्लादेश में रहने वाले हिंदू अपने जान-माल को लेकर टेंशन में हैं। उन्होंने पुलिस से घटना की जांच करने और हिंदुओं को सुरक्षा देने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान की जा रही है। शिनाख्त होने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

14 हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़

रिपोर्ट के मुताबिक मंदिरों में तोड़फोड़ की यह घटना बांग्लादेश के पश्चिमोत्तर इलाके ठाकुरगांव के बलियाडांगी में हुई। गांव में रहने वाले हिंदू समुदाय के नेता बिद्यनाथ बर्मन के मुताबिक शनिवार रात और रविवार तड़के अज्ञात लोगों ने अंधेरे का फायदा उठाकर सुनियोजित तरीके से मंदिरों पर हमले शुरू किए। लाठी-डंडे और दूसरे हथियारों के साथ आए उपद्रवियों ने 14 मंदिरों में जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान कई मूर्तियों को तोड़कर विखंडित कर दिया गया और कईयों को पास के तालाब में फेंक दिया गया।

ये भी पढ़े: बांग्लादेश: हिंदुओ के दुर्गा पूजा पण्डालों पर कट्टरपंथी मुसलमानों का हमला, 3 श्रद्धालुओं की गोली मारकर हत्या

बांग्लादेशी हिंदुओं में दहशत

बर्मन ने कहा कि मंदिरों पर हमला करने वाले कौन थे, इसका पता अभी तक नहीं लग पाया है। अंधेरा होने की वजह से कोई उन्हें देख नहीं पाया। इस घटना के सामने आने के बाद से इलाके में रहने वाले हिंदू अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और पुलिस से कार्रवाई का आग्रह कर रहे हैं। संघ परिषद के अध्यक्ष और हिंदू नेता समर चटर्जी ने मंदिरों में तोड़फोड़ की इस घटना पर दुख और हैरानी जताई है। चटर्जी ने कहा कि हिंदू और मुस्लिमों का मिक्स इलाका है। यहां पर मुस्लिम बहुसंख्यक हैं, जिनका हिंदुओं के साथ अच्छे संबंध रहे हैं। दोनों के बीच में कोई विवाद भी नहीं है।

आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस

मंदिरों में तोड़फोड़ की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे ठाकुरगांव के पुलिस चीफ जहांगीर हुसैन ने कहा कि तोड़फोड़ की यह घटना शनिवार देर रात को की गई। पहले नजर में देखने पर यह मामला इलाके की शांति भंग करने की साजिश लगता है। इस अपराध में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है।