Hindi News

indianarrative

Imran Khan को लगा 440 वोल्ट को झटका- ISIS-K का पहला टार्गेट पाकिस्तान को तबाह करना

ISIS-K का पहला टार्गेट पाकिस्तान को तबाह करना

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद उसका कट्टर दुश्मन ISIS-K लगातार अफगानिस्तान के अगल अगल प्रातों में तालिबान पर हमले कर रहा है। इसके साथ ही ISIS-K ने ज्यादातक आत्मघाती हमलों के जरिए अंजाम दिया है। जहां एक तरफ आईएसआईएस खुरासान का कट्टर दुश्मन तालिबान है तो वहीं दूसरी ओर तालिबान को मदन करने वाला पाकिस्तान भी है। पाकिस्तान को लेकर इस आतंकी संगठन ने कहा है कि उसका अगला टार्गेट पाकिस्तान है और वह पूरे पाक को तबाह कर देगा क्योंकि, अफगानिस्तान में इस वक्त जो भी स्थिति है उसका जिम्मेदार पाकिस्तान ही है।

यह भी पढ़ें- ये है Imran Khan की असलियल- अब तो तालिबान के भी पीठ में घोंपा खंजर

अफगानिस्तान में इस वक्त जो स्थिति है उसके लिए पूरी दुनिया पाकिस्तान को ही जिम्मेदार ठहराती रही है और अब आतंकी संगठन ने भी कहा है कि अफगानिस्तान की ताजा स्थिति के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है। इस्लामिक स्टेट को दाएश और ISIS-K के नाम से भी जाना जाता है। उसने पाकिस्तान को अपना पहला टार्गेट बताया है। ISIS-K ने चेतावनी दी है कि जो कोई भी इस्लाम के खिलाफ जाएगा या कुरान का विरोध करेगा, उसे आतंकी संगठन के क्रोध का सामना करना पड़ेगा, जिसका उद्देश्य शरिया नियमों को अपनाना है। अफगानिस्तान में ISIS खुरासान (ISIS-K) के एक सदस्य ने कहा, आतंकी संगठन का लक्ष्य पाकिस्तान को तबाह करना है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ISIS-K के सदस्य नजीफुल्लाह ने अफगानिस्तान में जो कुछ भी हो रहा है, उसके लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है।

खबरों की माने तो आंतकी संगठन के सदस्य नजीफुल्लाह ने कहा है कि, हमारा पहला टार्गेट पाकिस्तान को तबाह करना है क्योंकि अफगानिस्तान में हर चीद का मुख्य कारण पाकिस्तान है। जब तालिबानी यहां थे तो उन्होंने कहा था कि हमने देश के 80 प्रतिशत हिस्से को नियंत्रिक कर लिया है, लेकिन वे इस्लामी शासन को लागू नहीं कर सके। इसलिए हम यहां आए और इस क्षेत्र में (आईएसआईएस-के) संगठन की शुरुआत की।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान को झटके पे झटका, खुद के खोदे हुए गड्ढे में गिरा

इसके साथ ही नजीफुल्ला को अमेरिकी सैनिकों और अब समाप्त हो चुके अफगान सुरक्षा बलों और तालिबान में से हर कोई चाहता है। 15 अगस्त के बाद से, ISIS-K ने कई प्रांतों में आत्मघाती हमलों और लक्षित बम विस्फोटों की घातक बाढ़ को छेड़ा है और दर्जनों लोगों की जान ली है, जबकि कुछ हमलों ने तालिबान को निशाना बनाया है।