Hindi News

indianarrative

Kabul Blast से दहल उठा चीन, अपने नागरिकों से कहा- तुरंत छोड़ दो Afghanistan

Chinese Hotel Attack in Kabul

Chinese Hotel Attack in Kabul: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल (Chinese Hotel Attack in Kabul) में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) के चीनी स्वामित्व वाले एक होटल पर हमले के बाद चीन ने डर गया है और अपने नागरिकों को तुरंत अफगानिस्तान छोड़ने के लिए कहा है। आतंकियों ने चीन के होटल में न सिर्फ ब्लास्ट किया बल्कि अंदर घुसकर फायरिंग भी की। अफगानिस्तान के तालिबान शासकों के लिए चीन (Chinese Hotel Attack in Kabul) का यह परामर्श बड़ा झटका है क्योंकि, प्रशासन अफगान अर्थव्यवस्था को बर्बाद होने से बचाने के के लिए विदेशी निवेश आकर्षित करना चाहता है। चीन ने तालिबान सरकार की सहायता के लिए लाखों डॉलर का पैकेज भी दिया था। हालांकि, इसके बदले तालिबान सरकार ने चीन को कई खदानों की लीज प्रदान की थी।

इस्लामिक स्टेट ने ली जिम्मेदारी
काबुल लॉगन होटल पर सोमवार को हुए हमले की जिम्मेदारी तालिबान के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी इस्लामिक ने ली है। हमले में तीन हमलावर और इमारत की खिड़की से कूद कर जान बचाने का प्रयास कर रहे कम से कम दो अतिथियों की मौत हो गई। सोशल मीडिया पर उपलब्ध तस्वीरों के अनुसार, शार-ए-नाव में स्थित होटल की 10 मंजिला इमारत से धुएं का गुबार उठता देखा गया। स्थानीय निवासियों के अनुसार, उन्होंने विस्फोटों और गोलियों की आवाजें भी सुनीं।

हमले से चीन को लगा गहरा चोट
इस हमले के बाद चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने भीषण प्रकृति का बताया और साथ ही कहा कि, चीन को इससे गहरा आघात पहुंचा है। वांग ने कहा कि, चीन ने विस्तृत जांच की मांग की है और तालिबान सरकार से अफगानिस्तान में चीनी नागरिकों, संस्थानों/प्रतिष्ठानों और परियोजनाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तालिबान सरकार से ठोस कदम उठाने को कहा है। इसके साथ ही वांग ने कहा कि, काबुल स्थित चीनी दूतावास ने हमले से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए एक टीम भी भेजी है।