इंडिगो के विमान को अचानक ही बीच रास्ते से पाकिस्तान के कराची भेजा गया है। ये यात्री फ्लाइट शारजाह से हैदराबाद के लिए आ रही थी लेकिन, बीच में भी उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आ गई जिसके चलते कराची में इमरजैंसी लैंडिंग का फैसला लिया गया। खबर है कि, इंडिगो के इस विमान में उड़ान के दौरान पायलट को तकनीकी खराबी का पता चला जिसके बा इस प्लेन को पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर उतारा गया। इस विमान की एयरपोर्ट पर जांच की जा रही है और साथ ही इंडिगो एयरलाइंस कराची से इस विमान के यात्रियों को लेने के लिए दूसरा विमान भेजने की योजना बना रही है।
बताते चलें कि, इन दिनों विमानों में तकनीकी खराबी के मामले तेजी से देखने को मिल रहे हैं। इसके साथ ही सिर्फ दो हफ्ते में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब किसी भारतीय विमान को कराची एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है। इससे पहले 5 जुलाई को भी स्पाइसजेट के एक विमान को कराची में उतारा गया था। उसमें भी तकनीकी खराबी के बाद इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया गया था।
पायलट द्वारा विमान में तकनीकी खराबी की सूचना मिलने के बाद इंडिगो की शारजाह-हैदराबाद की उड़ान को पाकिस्तान के कराची की ओर मोड़ दिया गया। हवाई अड्डे पर विमान की जांच की जा रही है। इंडिगो एयरलाइंस ने बयान जारी करते हुए कहा, शारजाह-हैदराबाद उड़ान के पायलट द्वारा विमान में तकनीकी खराबी देखे जाने के बाद एहतियात के तौर पर विमान को पाकिस्तान के कराची शहर की ओर मोड़ दिया गया। यात्रियों को हैदराबाद लाने के लिए कराची के लिए एक अतिरिक्त उड़ान भेजी जा रही है।