Hindi News

indianarrative

UAE के बाद अब बहरीन भी देगा Golden Visa, देखें आपको कैसे मिलेगा?

UAE के बाद अब बहरीन भी देगा Golden Visa

संयुक्त अरब अमीरात के बाद अब बहरीन (Bahrain Golden Visa) ने भी गोल्डन वीजा जारी करने का ऐलान किया है। इस वीजा के प्रमुख मकसद बहरीन में प्रतिभा और निवेश को आकर्षित करना है। बहरीन के आंतरिक मंत्रालय ने गोल्डन रेजिडेंसी वीजा को जारी किया है। मंत्रालय ने कहा है कि इसे पाने वाले व्यक्ति को बहरीन में अनिश्चित काल तक रहने का अधिकार मिलेगा। इसके अलावा गोल्डन वीजा धारकों को बहरीन में काम करने का अधिकार, असीमित प्रवेश और निकास का अधिकार भी होगा। ऐसे वीजा धारक अपने करीबी परिवरा के सदस्यों को बिना किसी तामझाम  के बहरीन ला सकते हैं।

Also Read: Attack के लिए तैयार रहे Ukraine! रूस ने बेलारूस में तैनात किए S-400 और इस्कांदर मिसाइल जैसे घातक हथियार

गोल्डन वीसा खाड़ी देशों मे जारी आर्थिक प्रतिस्पर्धा का एक उदाहरण है। गोल्डन वीजा पाने वाले लोगों को बहरीन में कई तरह की खास सुविधाएं दी जाएंगे जो अन्य वीजा धारकों को नहीं मिलती हैं। खाड़ी देशों में रहने और काम करने वाले विदेशियों के पास परंपरागत रूप से सामान्य वीजा होते हैं, जो कुछ वर्षों के लिए ही वैध होते हैं। इसके बाद संबंधित धारक को वीजा रिन्यू करवाने की जरूरत पड़ती है।

बहरीन के आंतरिक मंत्रालय ने गोल्डन वीजा जारी करने के मकसद को लेकर कहा है कि, निवेशकों, उद्यमियों और अत्यधिक प्रतिभाशाली व्यक्तियों को आकर्षित करने के मकसद से इसे जारी किया गया है ताकी ये लोग बहरीन की निरंतर सफलता में योगदान दे सके।

Also Read: नेपाल फिर संकट में, अमेरिका से टूट जाएगा रिश्ता! बाईडन प्रशासन ने क्यों दिया अल्टीमेटम- देखें रिपोर्ट

वैसे इन दिनों बहरीन गंभीर वित्तीय संकट का सामना कर रहा है। बहरीन पर कर्ज का दबाव भी लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले साल अक्टूबर में बहरीन ने कई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्टस के अलावा नए आर्थिक विकास और राजकोषीय बैलेंस प्लान की घोषणा की थी। वहीं, गोल्डन वीजा पाने के लिए संबंधित व्यक्ति को बहरीन में कम से कम पांच साल तक रहना होगा। इसके अलावा उस व्यक्ति को प्रति माह कम से कम 2000 बीएचडी (396230) का औसत सैलरी पानी होगी। इसके अलावा बहरीन में एक निश्चित मूल्य से अधिक के संपत्ति के मालिक, सेवानिवृत्त और अत्यधिक प्रतिभाशाली व्यक्ति जो कुछ मानदंडों को पूरा करते हैं, वो भी योग्य हैं।