दुनिया में एक से बढ़कर एक Ajab Gajab कारनामों के कारण कई लोग सुर्खियां बटोरने में लगे होते हैं। इसी क्रम में एक रोमांचित कर देने वाली एक ऐसी दुकान है जो अपनी लोकेशन की वजहों से दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
दरअसल, चीन के हुनान में Ajab Gajab कारनामों के कारण एक दुकान चर्चा का विषय बना हुआ है। चीन के हुनान में शिनिउझाई नेशनल जियोलॉजिकल पार्क में स्थित लकड़ी के बनी एक छोटी सी दुकान पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोर रही है।
चीन के हुनान में शिनिउझाई नेशनल जियोलॉजिकल पार्क में स्थित इस Ajab Gajab दुकान तक पहुंचना किसी मौत के मुंह में जाने के बराबर है।
393 फीट की ऊंचाई पर है यह दुकान
दरअसल, यह दुकान 393 फीट ऊंचाई पर हवा में टंगी हुई है,जहां रस्सियों के सहारे पहुंचा जा सकता है। ऐसा नहीं की यह दुकान सिर्फ सुर्खियां बटोरने के लिए खोली गई है। इस दुकान में सामानों की बिक्री भी होती है। तो फिर आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस दुकान के ग्राहक कौन होते होंगे,जो इतना जोखिम उठाकर यहां तक सामान खरीदने के लिए पहुंचते हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं इस दुकाने से सामान खरीदने वाले ग्राहकों के बारे में।
पर्वतारोहियों के लिए जलपान प्रदान करने के लिए बनाई गई है दुकान
यह दुकान 393 फीट की ऊंचाई पर हवा में टंगी हुई है जहां रस्सियों के सहारे ग्राहक पहुंचते हैं औऱ अपनी जरूरत के सामान को खरीद पाने में सक्षम होते हैं। दरअसल,यह दुकान (Ajab Gajab)पर्वतारोहियों को जलपान प्रदान करने के लिए बनाई गई है।
चीन के शिनिउझाई नेशनल जियोलॉजिकल पार्क में स्थित है दुकान
दरअसल, चीन के हुनान स्थित शिनिउझाई नेशनल जियोलॉजिकल पार्क में पर्वतारोही काफी संख्या में पर्वतारोहण के लिए जाते हैं। और इसी पर्वतारोहियों के लिए यह दुकान खोला गया है। यह दुकान बिलकुल हवा में रस्सी के सहारे टंगी हुई है।यह दुकान पर्वतारोहियों को जलपान प्रदान करती है। हालांकि इस दुकान को लेकर लोगों के बीच अलग-अलग राय है। इंटरनेट मीडिया पर एक यूजर ने इसे पागलपन भरा बताया है,तो इंटरनेट मीडिया पर एक यूजर ने इसे पागलपन भरा बताया। वहीं दूसरे ने लिखा कि जान जोखिम में डालकर दुकान खोलना और जलपान करना कल्पना से बाहर है। एक यूजन ने तो इतना तक लिख दिया है कि चाय-पानी के लिए यहां जाने की कल्पना भी नहीं कर सकता।
आपको सुनकर वाकई अजीब लग रहा होगा,लेकिन चीन में जिस तरह बेरोजगारी बढ़ी है, उसके बाद रोजगार की तलाश औऱ फिर जान जोखिम में डालकर पैसे कमाने की जुगाड़ वाकई कल्पना से परे है।
यह भी पढ़ें-Covid के नए वैरिएंट BA.2.86 से अमेरिका और ब्रिटेन में तनाव,WHO ने जारी किया अलर्ट