Hindi News

indianarrative

US को ड्रैगन की चेतावनी, कहा- भारत लेकर कुछ बोलना मत! अपना देखो, हमे मत…

भारत-चीन बॉर्डर मसले पर अमेरिका ने बोला तो भड़क उठा ड्रैगन

अमेरिका और चीन की दुश्मनी आक की नही बल्कि काफी पुरानी है। दरअसल, अमेरिका उन सारे देशों का दुश्मन है जो उससे आगे निकलना चाहते हैं। रूस और चीन इसमें से एक हैं। दोनों ही महाशक्तिशाली देश हैं। यही वजह है कि अमेरिका की इन दोनों देशों से दुश्मनी है। अमेरिका ने भरत चीन बॉर्डर मसले पर एक बयान दिया है। जिसपर चीन भड़क उठा है। चीन ने कहा है कि, अमेरिका इस मसले पर ना पड़े। हमें किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप करने की जरूर नहीं है।

चीनी राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता सीनियर कर्नल वू कियान ने बीजिंग में मीडिया से बातचीत में कहा है कि चीन और भारत पक्ष बातचीत और परामर्श के जरिए बॉर्डर मसले को ठीक से संभालने के लिए सहमत हुए हैं। हम तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप का कड़ा विरोध करते हैं। दरअसल, कर्नल वू ने इंडो-पैसिफिक सिक्योरिटी अफेयर्स के लिए अमेरिकी सहायक रक्षा सचिव एली रैटनर के कमेंट पर टिप्पणी की, जिन्होंने कहा था कि भारत लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के साथ चीनी पक्ष से गंभीर स्थिति का सामना कर रहा है जिस पर अमेरिका कड़ी नजर रख रहा है।

अमेरिका को लताड़ लगाते हुए वू ने कहा है कि, चीन-भारत बॉर्डर मसला चीन और भारत के बीच का मामला है। दोनों पक्ष किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप का दृढ़ता से विरोध करते हुए बातचीत और परामर्श के जरिए सीमा मुद्दे को ठीक से संभालने के लिए सहमत हुए हैं। दरअसल, 11 मार्च को चीनी और भारतीय सेना ने भारत में मोल्दो/चुशूल बॉर्डर मीटिंग पॉइंट पर चीन-भारत कोर कमांडर स्तर की बैठक के 15वें दौर का आयोजन किया था। जिसमें दोनों पक्षों ने मसलों के समाधान को बढ़ावा देने के लिए बातचीत जारी रखने पर चर्चा की। अब वू ने कहा है कि बैठक सकारात्मक और रचनात्मक थी।