Hindi News

indianarrative

Joe Biden ने किया अमेरिका के पहले अंतरिक्ष यात्री की बेटी को सलाम, ‘स्पेस’ के लिए 74 साल की उम्र में भरी उड़ान

courtesy google

अमेरिका के पहले अंतरिक्ष यात्री एलन शेपर्ड की बेटी लॉरा शेपर्ड ने अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी। लॉरा जेफ बेजोस की ब्लू ओरिजिन स्पेस कंपनी की ओर से लॉन्च किए गए एक कमर्शियल स्पेसक्राफ्ट पर यात्रा करने वाले 6 लोगों में से एक थी। सब-ऑर्बिटल उड़ान पर यात्रियों को कुछ समय के लिए जीरो ग्रैविटी का अनुभव हुआ। यह उड़ान 2021 में ब्लू ओरिजिन की ओर से लॉन्च की गई तीसरी उड़ान है।

यह भी पढ़ें- शुतुरमुर्ग के अंडों से बनाया ऐसा मास्क, आसपास होगा कोरोना वायरस तो तुरंत कर देगा अलर्ट

आपको बता दें कि लॉरा शेपर्ड चर्चली के पिता की 1998 में मृत्यु हो गई थी। वह 5 मई 1961 को फ्लोरिडा के केप कैनावेरल से अपनी मर्करी फ्लाइट से उड़ान भरने के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले पहले अमेरिकी बने थे। शनिवार की उड़ान में पूर्व एनएफएल स्टार और गुड मॉर्निंग अमेरिका के एंकर माइकल स्ट्रहान सहित चार अन्य भुगतान करने वाले ग्राहक भी शामिल रहे। ब्लू ओरिजिन ने पहली बार अपने न्यू शेपर्ड रॉकेट की सभी छह सीटों को भरने में कामयाबी हासिल की है। इस रॉकेट का नाम एलन शेपर्ड के नाम पर ही रखा गया था।

यह भी पढ़ें- 'एक बड़े स्टार ने मेरी स्कर्ट पर हाथ रखा और दबोच दिया', यौन शोषण पर जेम्स बॉन्ड की एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

तेज हवाओं के कारण दो दिनों की देरी के बाद आखिरकार रॉकेट ने टेक्सास के वान हॉर्न के ग्रामीण शहर के पास कंपनी की लॉन्च साइट से उड़ान भरी। रॉकेट ने टेक्सास के रेगिस्तान में लैंड किया किया जहां स्पेस टूरिस्ट का स्वागत करने के लिए खुद कंपनी के मालिक जेफ बेजोस मौजूद रहे। पिछले महीने, प्रिंस विलियम ने ब्लू ओरिजिन जैसी अंतरिक्ष पर्यटन कंपनियों की गतिविधियों की आलोचना करते हुए चेतावनी दी थी कि उनकी गतिविधियां युवा पीढ़ियों के बीच 'जलवायु चिंता' को बढ़ा रही हैं। अपोलो 14 मिशन का हिस्सा रहे एलन शेपर्ड ने फरवरी 1971 में चंद्रमा की धरती पर कदम रखा था। शेपर्ड साल 1974 में नासा से रिटायर्ड हुए। इसके बाद उन्होंने बैंकिंग और रियल स्टेट में काम करना शुरू किया। उनकी मृत्यु 1998 में ल्यूकेमिया में हुई। वह 74 साल के थे।