Hindi News

indianarrative

इमरान खान की ‘गद्दारी’ से बौखलाया बाइडन, पाकिस्‍तान में भूचाल लाने की तैयारी में अमेरिका!

courtesy google

इमरान खान अपने लिए खुद ही खाई खोद रहे है। उनका अमेरिका के खिलाफ बयान देना और चीन से नजदीकी बढ़ाना महंगा साबित होता जा रहा है। पाकिस्‍तानी सांसदों ने कहा है कि 'अमेरिका के साथ रिश्‍ते इस समय सबसे निचले स्‍तर पर पहुंच गए हैं।' वो भी तब जब एक समय में पाकिस्‍तान अमेरिका का घनिष्‍ठ सहयोगी था। पाकिस्‍तान पहले दावा करता था कि वह अमेरिका और चीन के बीच पुल का काम करता है लेकिन अब उसकी यही भूमिका अब गले का फांस बन गई है। पाकिस्‍तानी निजाम को अब इस बात का अहसास हो गया है कि यह अब उतना आसान नहीं रहा।

यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: मेट्रो में निकली जबरदस्त वैकेंसी, 2.6 लाख रुपये तक मिलेगी सैलरी, देखें पूरी डिटेल्स

चीन अब लगातार तेजी से हर मोर्चे पर अपना विकास कर रहा है और विश्‍लेषकों का मानना है कि अमेरिका और ड्रैगन के बीच अगला शीतयुद्ध शुरू हो सकता है। ऐसे में दोनों के बीच संतुलन को बनाए रखना पाकिस्‍तान के लिए टेढ़ी खीर साबित होने जा रहा है। चीन पाकिस्‍तान में अरबों डॉलर का निवेश कर रहा है, ऐसे में इमरान सरकार उसे छोड़ भी नहीं सकती है। उधर, अमेरिका का आईएमएफ और अन्‍य वित्‍तीय संगठनों तथा एफएटीएफ पर बहुत ज्‍यादा प्रभाव है। अमेरिका केवल एक इशारे से पाकिस्‍तान को कर्ज लेने से महरूम कर सकता है। वह भी तब जब इमरान खान सरकार को अरबों डॉलर के कर्ज की तत्‍काल आवश्‍यकता है।

यह भी पढ़ें-पेट्रोल पंप पर कटेगा 10,000 का चालान, अगर आपने नहीं दिखाया ये सर्टिफिकेट

पाकिस्‍तान आईएमएफ से 6 अरब डॉलर का लोन मांग रहा है लेकिन यह उसे नहीं मिल पा रहा है। पाकिस्‍तानी अधिकारियों को यह भी डर है क‍ि अफगानिस्‍तान में उसकी भूमिका के लिए अमेरिका उसे दंडित कर सकता है। अमेरिका ने पहले ही पाकिस्‍तान के साथ संबंधों को फिर से मजबूत करने से इनकार कर दिया है। पश्चिमी देशों के एक राजनयिक ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खान का अफगानिस्‍तान से वापसी के बाद अमेरिका को लेकर दिया गया बयान बाइडन प्रशासन को रास नहीं आया है। उन्‍होंने कहा कि 'जले पर नमक लगाने की कोई जरूरत नहीं थी।'