Hindi News

indianarrative

America इजराइल को बेचेगा और अधिक एफ-35 लड़ाकू विमान, ईरान की होगी सिट्टी पिट्टी गुम

काफ़ी लंबे अरसे से अमेरिका (America) और ईरान की दुश्मनी है। दोनों देशों के बीच का आंकड़ा है। ईरान रूस का दोस्त है, जबकि इजरायल अमेरिका का। ऐसे में अमेरिका (America) इजरायल को एफ-35 लड़ाकू विमानों से लैस करके ईरान की टेंशन बढ़ाना चाहता है। इजराइल आने वाले दिनों में अमेरिका से 25 एफ-35 लड़ाकू विमान खरीदेगा, जिससे उसके ‘स्टील्थ’ लड़ाकू विमानों के शस्त्रागार में 50 प्रतिशत तक की वृद्धि होगी।

एफ-35 दुनिया का सबसे आधुनिक लड़ाकू विमान

इजरायल के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को घोषणा की कि एफ-35 दुनिया का सबसे आधुनिक लड़ाकू विमान है और पश्चिम एशिया में इजराइल ही ऐसा देश है जिसके पास ये लड़ाकू विमान हैं। तीन अरब डॉलर के इस सौदे को आगामी महीनों में अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके साथ ही इजराइल के एफ-35 विमानों का बेड़ा 50 से बढ़कर 75 हो जाएगा। मंत्रालय के अनुसार, इस सौदे को इजराइल को अमेरिकी (America) सैन्य सहायता के जरिए वित्त पोषित किया जाएगा और विमान के निर्माता लॉकहीड मार्टिन तथा उसके इंजन के निर्माता प्रैट एंड व्हिटनी ने उत्पादन प्रक्रिया में इजराइली कंपनियों को शामिल करने की प्रतिबद्धता जतायी है।

यह भी पढ़ें: ‘महाविनाश’ की जंग! Iran की ये नई मिसाइल इजरायल के लिए बड़ा खतरा, कर देगी तबाह

इजरायल के मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘नया समझौता विमान के पुर्जों के उत्पादन में अमेरिकी कंपनियों और इजराइली रक्षा उद्योगों के बीच सहयोग की निरंतरता सुनिश्चित करेगा।’’ इजराइल ने अपने शस्त्रागार में वृद्धि करने की यह घोषणा ऐसे समय में की है जब इजराइल और ईरान के बीच तनाव बढ़ गया है। ईरान को अपना सबसे बड़ा शत्रु मानने वाले इजराइल ने ईरानी ड्रोनों को गिराने में भी पहले एफ-35 विमानों का इस्तेमाल किया था और उसने ईरान के परमाणु ठिकानों पर लंबी दूरी के हमले करने की धमकी भी दी है। वह ईरान पर परमाणु हथियार विकसित करने का आरोप लगाता है। हालांकि, ईरान इन आरोपों को खारिज करता है। में अमेरिका से 25 एफ-35 लड़ाकू विमान खरीदेगा, जिससे उसके ‘स्टील्थ’ लड़ाकू विमानों के शस्त्रागार में 50 प्रतिशत तक की वृद्धि होगी।