Hindi News

indianarrative

जंग की तैयारी कर रहा चीन! छिड़ सकता है तीसरा विश्व युद्ध, सीमा पर ट्रकों में विनाशकारी टैंक ले जा रही ड्रैगन सेना

जंग की तैयारी में चीन

चीन दुनिया के लिए खतरा बन गया है। रिपोर्ट्स की माने तो चीन कभी भी ताइवान पर हमला कर सकता है। चीनी सेना अपने हथियारों और टैंकों को तैनात कर रही है। चीनी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ वीडियो इस तरह के दावे कर रहे हैं। वीडियो के आने  से एक बार फिर से 'तीसरे विश्व युद्ध' की आशंकाएं बढ़ गई हैं।  हांगकांग समर्थक लोकतंत्र कार्यकर्ता एलीन चांग के अनुसार ये वीडियो चीन भर में 'वीबो' पर जमकर शेयर किए जा रहे हैं।

'अनवैरिफाइड' वीडियो में चीनी सेना को बड़े ट्रकों के माध्यम से टैंकों को ले जाते हुए देखा जा सकता है। शहर की सड़कों पर बड़ी संख्या में बख्तरबंद गाड़ियों की आवाजाही के वीडियो से बड़ी संख्या में सोशल मीडिया यूजर ताइवान के खिलाफ युद्ध का अनुमान लगा रहे हैं। चीन ने देश की कम्युनिस्ट पार्टी की 100वीं वर्षगांठ के मौके पर ताइवान को एक बार फिर चीनी शासन के अधीन लाने की इच्छा जताई थी।

 

इसके पहले चीन के 56 विमानों के एक साथ ताइवानी सीमा में प्रवेश किया। इस दौरान ताइवानी वायु सेना के विमानों की चीन के लड़ाकू विमानों से आमना-सामना भी हुआ। अमेरिकी मीडिया में आई रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि यूएस आर्मी के ट्रेनर पिछले एक साल से ताइवान की सेना को गुपचुप तरीके से प्रशिक्षण दे रहे हैं। जिसे खुद ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन ने स्वीकार किया था।