Hindi News

indianarrative

Pakistan: सेना ने आतंकियों से मुठभेड़ में TTP के कुख्यात कमांडर जबेर शाह को मार गिराया, दो आतंकी घायल

Pakistan: सेना ने आतंकियों से मुठभेड़ में TTP के कुख्यात कमांडर जबेर शाह को मार गिराया, दो आतंकी घायल

पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने कई हमलों में शामिल होने के संदेह में एक कुख्यात संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। तालिबान कमांडर (TTP) ने मारे जाने का दावा किया है। बताया जा रहा है कि डेरा इस्माइल खान के दरबन इलाके में एक आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया गया था, जिसमें तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) की पहचान टीटीपी के प्रमुख कमांडर जबेर शाह के रूप में हुई थी। इसमें सुरक्षाबलों ने कमांडर को मार गिराया, जबकि उनके दो साथी घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक टीटीपी कमांडर कानून प्रवर्तन एजेंसियों और पोलियो टीम के सुरक्षा कर्मियों पर कई हमलों में शामिल रह चुका था। प्रतिबंधित संगठन का यह कमांडर जबरन वसूली में भी शामिल था। इसकी मौत पाकिस्तानी सेना की दूसरी ऐसी सफलता है। एक दिन पहले दो अन्य आतंकवादियों को मार गिराया गया था।

पाकिस्तानी सेना चला रही है उग्रवादियों के खिलाफ पूरे देश में अभियान

बता दें कि पिछले बुधवार यानी 26 अप्रैल को भी पाकिस्तानी सेना ने उत्तर पश्चिम हिस्से में उग्रवादियों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान मुठभेड़ में दो विद्रोही मौत के घाट उतार दिए गए, हालांकि दो सैनिकों की भी मौत हो गई थी। इस अभियान के बारे में सेना ने बताया था कि अफगानिस्तान के करीब खैबर पख्तूनख्वा में विद्रोहियों के गढ़ रह चुके कबायली इलाके में मुठभेड़ हुई ती। दरअसल पाकिस्तानी सेना ने उग्रवादियों के खिलाफ पूरे देश में अभियान चला रही है।

अफगानिस्तान की सत्ता में वापसी के बाद TTP हुआ है मजबूत हुआ है

दरअसल जब से अफगानिस्तान में तालीबान की वापसी हुई है, उसके बाद से पाकिस्तानी में आंतकी हमले बढ़ गए हैं। जानकारी के मुताबिक तालिबान को तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के नाम से जाना जाता है। बता दें कि 2021 में अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज अफगानी तालिबान से अलग हैं। लेकिन ये दोनों एक दूसरे से मिलकर काम करते हैं। इसीलिए अफगानिस्तान की सत्ता में वापसी के बाद टीटीपी (TTP) मजबूत हुआ है।

यह भी पढ़ें:TTP के सिर अफगान तालिबान का हाथ, कहा-पूरी ताकत से करेंगे मुल्क में हमले, एक हुए PAK के दो दुश्मन