Imran Khan on Zardari: पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था इस वक्त बुरी तरह गिरी हुई है। मुल्क कई सारी परेशानियों को एक साथ झेल रहा है। किसी भी वक्त पाकिस्तान कंगाल हो सकता है और श्रीलंका जैसे हालात हो सकते हैं। इन सब के बीच पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने दावा किया है कि, उनकी हत्या (Imran Khan on Zardari) की साजिश रची जा रही है। इसके लिए एक आतंकवादी संगठन को पैसा भी दिया गया है। इमरान खान पर एक रैली के दौरान हमला हो चुका है। उस वक्त उन्हें हमलावरों ने गोली मार दी थी जो पैर में लगी थी। इमरान खान ने पूर्व राष्ट्रपति और पीपीपी के सह अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी (Imran Khan on Zardari) पर अपनी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। एक बयान में इमरान खान ने कहा कि, जैसे ही मुझे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से बेदखल किया गया, तभी से उनकी हत्या करने की योजना बनाई जाने लगी।
इमरान कान बोले- फिर मुझे मारने की रची जा रही साजिश
इमरान खान पर पाकिस्तान के वजीराबाद में हमला हुआ था। इमरान खान ने कहा कि इससे पहले एक सार्वजनिक रैली में, मैंने अपने समर्थकों से कहा था कि चार लोग थे जिन्होंने मुझे मारने की योजना बनाई थी… लेकिन जब मैंने ये खुलासे किए तो वे पीछे हट गए। फिर धर्म के नाम पर मुझे खत्म करने के लिए एक “प्लान बी” बनाया गया, इमरान ने वजीराबाद में अपने जीवन पर हुए हमले का जिक्र करना जारी रखा। “लेकिन मुझे उसके बारे में भी पता चला और मैंने दो सार्वजनिक रैलियों में उनकी योजना का खुलासा किया।” इस दौरान उन्होंने वजीराबाद हमले का जिक्र करते हुए कहा कि, इन साजिशों के पीछे के लोग लगभग सफल हो गये थे लेकिन अल्लाह ने उन्हें बचा लिए।
पूर्व राष्ट्रपति रच रहे साजिश, उनके पास भ्रष्टाचार का अथाह पैसा है
इमरान खान ने कहा कि, अब उन्होंने एक योजना सी बनाई है और जरदारी इसके पीछे हैं। उनके पास भ्रष्टाचार का अथाह पैसा है। जो पैसा यह सिंध सरकार से लूटता है उसका उपयोग चुनावों में विधायकों और सांसदों को खरीदने के लिए किया जाता है। चाहे वह खैबर पख्तूनख्वा के चुनाव हों या गिलगित-बाल्टिस्तान, वह लापरवाही से पैसा इधर-उधर फेंकता है। इमरान ने कहा कि जरदारी ने यह पैसा एक आतंकी संगठन को दिया है। उनके सूत्रधार एजेंसियों में शक्तिशाली लोग हैं। निर्णय तीन पक्षों से लिया गया है और उन्होंने अगले अपराध को अंजाम देने की योजना बनाई है। पीटीआई के अध्यक्ष ने कहा कि चाहे जो भी योजना बनाई गई हो, वह वजीराबाद हमले के दौरान लगी चोटों से उबरते ही सड़कों पर वापस आ जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि लेकिन अगर मुझे कुछ होता है, तो मेरे देश को पता होना चाहिए कि इसके पीछे कौन था… ताकि मेरा देश उन्हें कभी माफ न करे।
यह भी पढ़ें- हिंदुस्तान की शरण में आने के लिए तड़प रहे Sarif! रब्बानी बोली- कोई वार्ता नहीं