Hindi News

indianarrative

श्रीलंका के बाद China के कर्ज जाल में फंसने वाला है बांग्लादेश, PM Modi ने शेख हसीना को पहले ही दी थी चेतावनी

China के कर्ज जाल में फंस सकता है बांग्लादेश

दुनिया के कई देश चीन से परेशान हैं। खासकर वो देश जो इससे लगती सीमा साझा करते हैं। नेपाल में तो चीन काफी अंदर घुस गया है। ताइवान पर लगातार कब्जा करने की फिराक में है। समुद्र में भी यही हाल है। अब जो दिश इससे सीमा साझा नहीं करते वो इसके कर्ज जाल में फंस रहे हैं। इस वक्त पाकिस्तान और श्रीलंका इसके उदाहरण हैं। श्रीलंका में जो हाल है वो चीन का ही दिया हुआ है और पाकिस्तान को भी इस हाल में करने में ड्रैगन का हाथ रहा है। इसके साथ ही दक्षिण एशिया और हिं-प्रशांत महासागर में चीन लगातार अपने पांव फैला रहा है। इस कड़ी में अब चीन के जाल में बांग्लैदेश फंसता हुआ नजर आ रहा है।

चीन भारतीय उपमहाद्वीप में अपने बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) के जरिए बांग्लादेशी बुनियादी ढांचे के विकास के लिए आगे बढ़ रहा है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया है कि चीन ने बांग्लादेश के लिए एक राजमार्ग नेटवर्क योजना का प्रस्ताव दिया है, जो बांग्लादेशी सड़क क्षेत्र में भविष्य के निवेश के लिए मार्गदर्शक दस्तावेज होगा। यह योजना कथित तौर पर उभरती चुनौतियों सहित मौजूदा बांग्लादेशी सड़क नेटवर्क के शोध के आधार पर एक चीनी कंपनी द्वारा तैयार की जा रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन सरकार 2016 में दोनों पक्षों द्वारा हस्ताक्षरित आर्थिक और तकनीकी सहयोग समझौते में निर्धारित अनुदान सहायता कोष से इस परियोजना के लिए 1.13 मिलियन डॉलर (8.6 करोड़ रुपया) की अनुदान सहायता प्रदान करेगी। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेशी बुनियादी ढांचे के विकास और BRI में देश में रोप बनाने के लिए चीन की उत्सुकता के बावजूद इस संबंध में ढाका द्वारा कोई आधिकारिक प्रतिबद्धता नहीं की गई है।