Hindi News

indianarrative

बीजिंग में एक साथ दौड़ेगी बुलेट, सामान्य और मेट्रो ट्रेन, नहीं देखा होगा इससे पहले ऐसा अद्भुत नजारा

Asia's largest railway station

करीब 400,000  वर्ग मीटर में फैला बीजिंग फेंगटाई रेलवे स्टेशन चीन का पहला सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन होगा, जिसने एक अलग ओवरलैपिंग रेल डिजाइन को अपनाया है। इसकी खासियत यह होगी कि एक ही समय पर तीन ट्रेन एक साथ दौड़ेगी। जी हां, पेइचिंग फंगथाई रेलवे हब स्टेशन अब संचानल के लिए तैयार हो गया है। इसकी खासियत यह होगी कि इसके ऊपरी मंजिल पर हाई-स्पीड रेल दौड़ेगी जबकि जमीन पर सामान्य गति वाली रेल चलेगी। इसी के साथ नीचे मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी और यात्री झट से स्टेशन में प्रवेश कर पाएंगे और बाधा-रहित स्थानांतरण कर सकेंगे। बता दें इस स्टेशन का निर्माण क्षेत्रफल मशहूर फॉरबिडन सिटी के निर्माण क्षेत्रफल का दोगुणा है।

गौरतलब है कि इस स्टेशन के निर्माण के लिये साढ़े तीन साल लगते हैं, जो दक्षिण-पश्चिमी पेइचिंग में स्थित है। चीन में डबल-डेक कार पार्क के साथ डिजाइन किये गये पहले बड़े पैमाने वाले स्टेशन और एशिया में सबसे बड़े रेलवे हब स्टेशन के रूप में पेइचिंग फंगथाई स्टेशन की स्टेशन इमारत जमीन के ऊपर चार मंजिलों और भूमिगत तीन मंजिलों के लेआउट को अपनाती है।

मिली जानकारी के मुताबिक, साल 1895 में चीन के छिंग राजवंश की सरकार ने फंगथाई में एक रेलवे स्टेशन का निर्माण करवाया, जो पेइचिंग में सब से पुराना रेलवे स्टेशन है। वर्ष 1897 में फंगथाई स्टेशन लुहान रेलवे से जुड़ा हुआ है और वर्ष 1909 में चिनच्यांग रेलवे का निर्माण पूरा हुआ, जिसका शुरूआती स्टेशन भी फंगथाई स्टेशन ही था। इसी के चलते फंगथाई स्टेशन तीन मुख्य रेलवे का हब बन गया है। नये चीन की स्थापना के बाद राजधानी के द्वार के रूप में फंगथाई स्टेशन चिनहान, चिनशान और चिनबाओ समेत कई प्रमुख रेलवे लाइन के जुड़ने वाला स्टेशन बन गया है।