Hindi News

indianarrative

गजब का घटिया निकला China! इस छोटे देश में भी कर रहा चोरी, वो भी एक जगह नहीं बल्कि कई सेक्टर्स में- देखें रिपोर्ट

अब बांग्लादेश में भी चोरी कर रहा चीन

चीन जिस देश के पीछे पड़ा है उसे बरबाद करके ही छोड़ा है। श्रीलंका इसका जीता-जागता उदाहरण है। ड्रैगन इन दिनों छोटे देशों को अपने कर्ज जाल में फंसा रहा है। उन्हें भारी भरकर कर्ज देकर पहले तो फंसा रहा है और जब वो कर्ज नहीं दे पा रहे तो ड्रैगन उनके सैन्य अड्डों, बंदरगाहों, एयरपोर्टों के अलावा कई जरूरी स्थानों पर कब्जा कर अपनी आर्मी को तैनात कर रहा है। श्रीलंका को भी ड्रैगन ने इतना कर्ज दिया कि और उसकी अर्थव्यवस्था डूब गई है। इसके साथ ही चीन पर अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया के साथ कई देश आरोप लगा चुके हैं कि उसकी कंपनियां उनके डेटा को चुराती हैं। चीन पर यह आरोप को नया नहीं है। ड्रैगन की विदेशों में जो कंपनियां हैं वो वहां के नीजी डेटा को चुराने की कोशिश करती हैं। अब ड्रैगन एक छोटे देश में भी ये करने से बाज नहीं आया।

दरअसल, बांग्लादेश में चीन की कई कंपनियां अवैध गतिविधियों में लिप्त पाई गई हैं। बांग्लादेश लाइव न्यूज के रिपोर्ट की माने तो, खासतौर पर निर्माण क्षेत्र और नकली दस्तावेजों की छपाई के साथ निषिद्ध वस्तुओं के व्यापार में चीनी फर्मों के अवैध कारनामे पिछले दिनों उजागर हुए हैं। इस साल मई में चीन की हांग्जो यूनियन बायोटेक्नोलॉजी कंपनी लिमिटेड के खिलाफ एक केस दर्ज किया गया। कंपनी ने अपने ढाका स्थित सहयोगी को सोडा ऐश लाइट की एक खेप भेजने की घोषणा की जबकि उसके पास से 19 टन के सोडियम साइक्लामेट के पैकेट बरामद हुए। यह बांग्लादेश में अवैध और प्रतिबंधित वस्तु घोषित की गई है, क्योंकि इससे कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। इसका आयात-निर्यात या उत्पादन भी दंडनीय है।

इसी के साथ चीन ने हार्बर इंजीनियरिंग कंपनी के एक अधिकारी को भी दंडित किया गया। उसे अवैध रूप से रेत बेचने के आरोप में 4 जून को तीन माह की जेल की सजा सुनाई गई। इसी तरह दिसंबर-2021 में चाइना रोड एंड ब्रिज कंस्ट्रक्शन कंपनी सरकारी योजनाओं के लिए निर्माण सामग्री आयात के वक्त चोरी में शामिल पाई गई। वहीं, जनवरी-2022में चीनी कंपनी डिजी नकली बैंडरोल आपूर्ति में 250 करोड़ टका की धोखाधड़ी में लिप्त पाई गई। इसी तरह चीन की कॉमफ्लाई आउटडोर कंपनी लिमिटेड की सहायक कंपनी तियानये आउटडोर करीब 21 करोड़ टका की कर चोरी और धोखाधड़ी में लिप्त पाई गई।