Hindi News

indianarrative

BLF बलोच क्रांतिकारियों ने पाकिस्तान की नाक में किया दम, 17 फौजी मार गिराए, 2 बलोच टाइगर्स भी शहीद

बलोच क्रांतिकारियों ने 17 पाक फौजी मार गिराए

बलोचिस्तान की आजादी के लिए संघर्ष कर रहे बलोच क्रांतिकारियों ने पाकिस्तानी फौज के साथ लगभग पांच घण्टे चली लम्बी लड़ाई के बाद लगभग 17 पाकिस्तानी फौजियों को मार गिराया कुछ को बंधक बना लिया और कुछ पाकिस्तानी फौजी लापता बताए जा रहे हैं। बलोच क्रांतिकारियों ने यह हमला अपने लीडर खुदाबख्स उर्फ कमाश की शहादत का बदला लेने के लिए पाकिस्तानी फौज पर किया था।

पाकिस्तानी सेना की इन्फॉर्मेशन विंग डीजीआईएसपीआर की तरफ से अभी तक बलोचिस्तान में मारे गए फौजियों या बलोच क्रांतिकारियों के हमले की जानकारी नहीं दी गई है। अलबत्ता पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर यह खबर खूब जोर-शोर से चल रही है। पाकिस्तान के कई वीलॉगर्स ने स्थानीय सोर्सेस का हवाला देकर इस खबर को प्रसारित किया है। इन वीलॉग्स में बिना किसी सोर्स का हवाला दिए आरोप लगाए गए हैं कि बलोच क्रांतिकारियों को रॉ की ओर से हथियार और पैसा दिए जा रहा है।

एक वीलॉगर ने यह भी कहा है कि बलोच क्रांतिकारियों ने चीन को भी चेतावनी दी है कि बलोचिस्तान खास तौर पर ग्वादर से चीन अपना बोरिया-बिस्तर समेट वरना उसको भी भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। बलोच क्रांतिकारियों ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि वो पाकिस्तानी सरकार को नहीं मानते। चीन ने बलोच क्रांतिकारियों के साथ न कोई समझौता किया है और न बलोचों ने चीन सरकार को ग्वादर में किसी तरह के निवेश के लिए आमंत्रित किया है। बलोच क्रांतिकारियों ने कहा है कि चीन अगर हमारे दुश्मन पाकिस्तान से दोस्ती से करेगा तो हम उसके साथ दुश्मनी जैसा ही वर्ताव करेंगे। चीन का सारा निवेश बर्वाद कर देंगे।  

द बलोचिस्तान पोस्ट डॉट नेट ने इस खबर की पुष्टि करते हुए आठ पाकिस्तानी फौजियों की शिनाख्त भी कर ली है और उनकी एक सूची भी प्राकाशित की है। इस सूची में एक मेजरल जव्वाद, कैप्टन उबैद, के अलावा नावीद, अदनान, अरसालान, यासिर, वकास और फरहान (सभी सिपाही) के नाम शामिल हैं। बलोचिस्तान पोस्ट ने बीएलएफ के सोर्सेस के हवाले से लिखा है कि बाकी मारे गए पाकिस्तानी फौजियों की शिनाख्त करने की कोशिशें हो रही है।

बीएलएफ के स्पोक्स पर्सन गोहराम बलोच ने कहा है कि बलोच लड़ाकों ने 4 घण्टे की लंबी लड़ाई के बाद पाकिस्तानी फौजियों से भरी एक चैकपोस्ट को फूंक दिया। इसमें 13 पाकिस्तानी जलकर मारे गए, जब कि एक अपनी जान बचाकर भाग गया। इसके बाद बलोच लड़ाकों की एक और टोली ने एंबुश लगाकर पाकिस्तानी फौजियों के काफिले को घेर लिया चार पाकिस्तानियों को मार गिराया। इस संघर्ष में एक बलोच टाइगर मुमताज बलोच की शहादत हो गई।

ऐसा बताया जाता हैकि 17 पाकिस्तानी फौजी मारे जाने के बाद पाकिस्तानी फौज में मायूसी है। हालात को भांपते हुए आर्मी चीफ जनरल बाजवा और आईएसआई चीफ नदीम अंजुम ने खुफिया बैठक भी की है।