पाकिस्तान के लाहौर में हुए एक बम धमाके में कई लोगों के मारे जाने की खबर है। ये धमाका लाहौर के मशहूर अनारकली मार्केट में हुआ है। इस इलाके को पानमंडी भी कहते हैं। धमाके के बाद पान मंडी में कत्था चूना की जगह खून बह रहा था। पाकिस्तानी अखबार डॉन और ट्रिब्यूनके मुताबिक बम ब्लास्ट में आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) का इस्तेमाल किया गया था।
इस धमाके बाद पाकिस्तान के सोशल मीडिया और यू ट्यूबर्स ने कहना शुरू कर दिया है कि तहरीक-ए-तालिबान ने इस बार इमरान खान को लाहौर में ठोंक दिया। हालांकि इस ब्लास्ट में आम निर्दोष लोग मारे गए हैं मगर ये धमाका पाकिस्तान की इमरान सरकार को यह बताने के लिए किया गया है कि लाहौर या खैबर पख्तूनख्वाह वो कहीं भी धमाका कर सकते हैं। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान यानी टीटीपी काफी पहले ही यह ऐलान कर चुका है कि वो पाकिस्तानी संसद पर तालिबानी परचम फहरा कर रहेंगे। यहां यह बताना भी जरूरी है कि अफगानिस्तान तालिबान को टीटीपी अपना मूल संगठन बताता है। टीटीपी ने यह भी कहा है कि अफगानिस्तान की लड़ाई में तालिबान को उन्होंने सहयोग किया है अब पाकिस्तान में टीटीपी की लड़ाई को अफगान तालिबान सहयोग करेंगे।
अनारकली बाजार में हुए बम ब्लास्ट के बारे में लाहौर के डिप्टी कमिश्नर उमर शेर चट्ठा ने कहा है कि बम एक मोटर साइकिल में प्लांट किया गया था। जिसे एक बैंक की पार्किंग में खड़ा करने के बाद धमाके को अंजाम दिया गया। उमर शेर चट्टा के मुताबिक अभी तक कुल पांच लोगों की मौत हुई है और 20 लोगों की हालात ज्यादा नाजुक है। बम धमाके में 2 दर्जन से ज्यादा लोगो घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में एक के बाद एक 4 जबरदस्त धमाके, दहल उठा लाहौर, 5 लोगों की दर्दनाक मौत, कई जख्मी