Hindi News

indianarrative

हैवान हो गया है Pakistan! हिंदू महिला का काटा स्तन-सिर धड़ से किया अलग

Brutality with Hindu woman in Pakistan

Brutality with Hindu woman in Pakistan: अल्पसंख्यकों की जिंदगी जितनी पाकिस्तान में नर्क है शायद उतनी कहीं नहीं होगी। यहां पर आए दिन हिंदू परिवारों (Hindu in Pakistan) के साथ उत्पीड़न का मामला आता रहता है। हिंदूओं को जबरन इस्लाम कबूल करने पर मजबूर किया जाता है। हिंदू बेटियों का धर्म परिवर्तन कर जबरन मुस्लिम पुरुषों से निकाह कराया जाता है। आए दिन हिंदू लड़कियों के साथ रेप (Brutality with Hindu woman in Pakistan) के मामले सामने आते रहते हैं। विभाजन के समय पाकिस्तान में 23 प्रतिशत हिंदू-सिख थे आज घटकर 2 प्रतिशत बचे हैं। अगर, पाकिस्तान में हिंदू सिखों को ऐसे ही कन्वर्ट किया जाता रहा तो पाकिस्तान के हिंदू सिर्फ किताबों के पन्नों पर ही मिलेंगे। इस्लामिक देश पाकिस्तान अब हिंदू संस्कृति संकट में है। हिंदुओं को लेकर पाकिस्तान की मानसिकता कितनी दरिंदगी से भरी हुई है इसका अंजादा इसी से लगा लें कि, एक महिला का स्तन काट (Brutality with Hindu woman in Pakistan) दिया गया और उसके सिर को धड़ से अलग कर हत्या कर दी गई है। ये पाकिस्तान ही है जो धर्म के नाम पर गला फाड़ता है। लेकिन, जब हिंदुओं महिलाओं के साथ उसके ही मुल्क में इस तरह की दरिंदगी की जाती है तो वो गूंगा बन जाता है। अन्य इस्लामिक देशों के जुबान पर लकवा मार जाता है। अब ये कुछ नहीं बोलेंगे।

पाकिस्तान में दरिंदों ने हिंदू महिला के काटे स्तन
दक्षिण-पूर्वी पाकिस्तान में एक हिंदू महिला का क्षत-विक्षत शव गुरुवार को एक खेत में मिला है। पुलिस ने कहा है कि मुस्लिम बहुल देश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ नवीनतम संदिग्ध हमले में कथित हत्या की जांच कर रहे हैं। अमेरिकी समाचार चैनल CNN द्वारा देखी गई एक पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, महिला के बेटे, सोमर चंद ने कहा कि उसने अपनी लापता मां को कुछ रिश्तेदारों के साथ खोजने के बाद उसका क्षत-विक्षत शव पाया है। उसने आरोप लगाया कि लाश के साथ हैवानियत की गई है। सिर धड़ से अलग कर दिया गया है और स्तन काट दिए गए हैं। शरीर पर कई जगह त्वचा भी छील दिए गए हैं।

देखें पुलिस का क्या कहना है
मानवाधिकार कार्यकर्ता सुरेंद्र वलसाई के अनुसार, 40 वर्षीय दया भील बुधवार को लापता हो गई थी। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक उसके बेटे ने सिंध प्रांत में पुलिस को बताया था कि उसकी मां घास लेने गई है लेकिन घर नहीं लौटी। सिंध पुलिस ने कहा कि मामले में कई गिरफ्तारियां की हैं और जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है। हालांकि, पुलिस कथित हत्या का मकसद निर्धारित नहीं कर पाई है। पुलिस ने इससे ज्यादा जानकारी साझा करने से भी इनकार कर दिया है।

यह भी पढ़ें- Taliban ने Sharif सरकार की उधेड़ी खाल! कहा- अरे ‘ओ बाबा जी! मुल्क तो संभाल लो’