Hindi News

indianarrative

पाकिस्तान ने China संग मिलकर रूस के साथ किया बड़ा खेल! यूक्रेन को ऐसे करेगा ड्रोन सप्लाई

pakistan-china

रूस और यूक्रेन के बीच काफी वक्त से काफी जबरदस्त युद्ध छिड़ा हुआ है जो एक साल बीत जाने के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में रूस और यूक्रेन के बीच पाकिस्तान (Pakistan) को फायदा हो रहा है और कंगाल मुल्क डबल गेम खेलकर खूब डॉलर कमा रहे हैं। वैसे पाकिस्तान और चीन (china) की दोस्ती किसी से छुपी नहीं है, लेकिन यह भी सबको पता है कि जिस चीन के दम पर पाकिस्तान इतना बड़बोला होते जा रहा है वह चीन सिर्फ उसका इस्तेमाल कर रहा है। जी हां, क्योंकि इस गेम में चीन में शामिल हो गया दोनों देश मिलकर यूक्रेन को ड्रोन सप्लाई करने की तैयारी कर रहे हैं। मिली ताजा जानकारी के मुताबिक चीनी कंपनी पाकिस्तान के रास्ते यूक्रेन को ड्रोन वेज करके पैसा कमाने के चक्कर में है।

चीन-पाकिस्तान दे रहे रूस को धोखा

गौरतलब है, पाकिस्तान पहले से ही यूक्रेन को हथियार सप्लाई करने में जुटा हुआ है। पाकिस्तान की इस चाल के पीछे एक वजह है। दरअसल इन तोप के गोलों के बदले यूक्रेन पाकिस्तान को mi-17 हेलीकॉप्टर का इंजन देगा। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान ने रूस से सस्ते तेल को लेकर भी समझौता किया हुआ है। ऐसे में अब चीन अब रूस की आँखों में धूल झोंक रहा है। चीन की एक कंपनी पाकिस्तान के रास्ते यूक्रेन को मिसाइल भेज कर पैसा कमाने का प्लान बना रही है।

ये भी पढ़े: रूस रच रहा खतरनाक साज़िश! Ukraine पर S-400 डिफेंस सिस्टम से कर रहा है अटैक

जबकि इससे पहले आरोप ऐसे भी लगे आ रहे हैं कि ड्रैगन अब गुपचुप रूस को हथियार भेज रहा है। वैसे बताया तो यह भी जा रहा है कि पाकिस्तान ने यूक्रेन को हथियार देने के लिए पोलैंड में चीन के साथ मिलकर एक डिफेंस इक्विपमेंट्स को लेकर पार्टनरशिप करने वाली है।