दुनियाभर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने तबाही मचाई हुई है। ऐसे में चीन एक और जोरदार झटका देने की तैयारी कर रहा है। चीन कभी भी अचानक हमला कर सकता है। दरअसल, एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन गुप्त रूप से खास तरह की मिसाइलें बना रहा है और उन्हें शिपिंग कंटेनरों में छिपा रहा है। ताकि उनकी दुनियाभर के बंदरगाहों पर तस्करी की जा सके। यही नहीं, बिना किसी चेतावनी के लॉन्च किया जा सके। अगर चीन ऐसा करता है दुनिया के किसी भी देश को संभलने तक का मौका नहीं मिलेगा।
आपको बता दें कि दुनिया के महासागरों में चीन के विशाल जहाज मौजूद हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिन शिपिंग कंटेनरों में मिसाइलों को छिपाया जा रहा है, जो सामान्य कंटेनरों की तरह दिखाई देते है। ऐसे में इन्हें बिना किसी की नजर में आए अन्य कंटेनरों के साथ रखकर दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचाया जा सकता है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि चीन इन मिसाइलों को दुश्मन के बंदरगाहों पर पहुंचाकर कभी भी अटैक कर सकता है। संभावना है कि चीन के पास स्टील्थ मिसाइलें हैं।
गौरतलब है कि यूएस और चीन आर्थिक और सैन्य दोनों तरह से दुनिया की शीर्ष महाशक्ति बनने की होड़ में हैं। इसके अलावा, ताइवान को लेकर दोनों के बीच तनाव बना हुआ है। ऐसे में चीन खास मिसाइलें तैयार करना और उन्हें शिपिंग कंटेनरों बाहर भेजना काफी खतरनाक हो सकता है। नई मिसाइलों का एक प्रोटोटाइप 2016 के आर्म्स फेयर में देखा गया था। तभी से अटकलें लगाई जा रही थी कि अब उन्हें सक्रिय रूप से तैनात किया जा सकता है। स्टॉकटन सेंटर फॉर इंटरनेशनल लॉ के थिंक-टैंक ने कहा कि असैन्य जहाजों पर गुप्त रूप से हथियार लोड करना अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन हो सकता है। मिसाइलों को व्यापारिक जहाजों में गुप्त रूप से छिपाने से नागरिक जहाजों पर खतरा बढ़ जाता है।