Coronavirus Cases In China: चीन में इस वक्त कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। हाल यह है कि, अस्पतालों में पैर रखने की जगह नहीं है। बेड तो बेड जमीन तक पर लोगों को लेटा कर इलाज किया जा रहा है। हालात इतने खाराब हैं कि, शवदाह गृह के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। लोगों को कई घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसे हालात में भी चीन कोरोना संक्रमितों (Coronavirus Cases In China) के आंकड़ों को छुपा रहा है। जिसे लेकर दुनिया में नया बवाल शुरू हो गया है। इसके साथ ही 23 जनवरी को लेकर दुनिया दहशत में है। विशेषज्ञों का मानना है कि, 23 जनवरी के बाद चीन में कोरोना महामारी (Coronavirus Cases In China) और तेजी से फैलेगी और मौत के आंकड़ों में इजाफा होगा।
90 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित
वहीं, चीन के सबसे प्रमुख विश्वविद्यालय पेकिंग यूनिवर्सिटी ने कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। यूनिवर्सिटी ने एक स्टडी में बताया कि, चीन में 11 फरवरी तक 90 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। पेकिंग यूनिवर्सिटी ने अपनी स्टडी में बताया है कि चीन की 64 फीसदी आबादी कोरोना के चपेट में है। चीन के सरकारी डेटा में अभी तक सिर्फ 20 लाख लोगों के ही कोरोना संक्रमित होने का दावा किया गया है। रिपोर्ट में कोरोना से सबसे अधिक संक्रमित गांसु प्रांत को बताया गया है। यहां की 91 फीसदी आबादी कोरोना संक्रमित हो चुकी है। इसके बाद युन्नान का नंबर है, जहां 84 फीसदी को कोरोना होने का अंदेशा है। तीसरे नंबर पर किन्हाई प्रांत हैं, जहां 80 फीसदी लोगों के कोरोना से संक्रमित होने का दावा किया गया है। एक शीर्ष चीनी महामारी विज्ञानी ने भी चेतावनी दी है कि ग्रामीण चीन में नए साल के दौरान मामले बढ़ेंगे। हालांकि सरकारी अधिकारियों का कहना है कि कई प्रांत और शहर संक्रमण के पीक को पार कर चुके हैं।
23 जनवरी के बाद चीन में चारो ओर मच जाएगा हाहाकार!
चीन में हालात इतने जल्दी ठीन होने वाले नहीं है। अभी तीन महीने तक यही हालात देखने को मिल सकते हैं। यानी अभी चीन में और भी बुरी परिस्थिति देखने को मिलने वाली है। चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के पूर्व प्रमुख जेंग गुआंग ने कहा है कि, चीन में कोविड लहर का चरम दो से तीन महीने तक रहने की उम्मीद है। लाखों चीनी महामारी शुरू होने के बाद पहली बार 23 जनवरी को मनाए जाने वाले चीनी लूनर नव वर्ष के लिए अपने गृह नगर की यात्रा कर रहे हैं। ऐसे में महामारी और भी तेजी से फैलने वाली है। चीन ने जीरो-कोविड पॉलिसी को छोड़ने के बाद से रोजाना कोविड के आंकड़े देना बंद कर दिया है। लेकिन, उसकी सच्चाई समय समय पर सामने आते रहती है।
यह भी पढ़ें- China को भारी पड़ रही होशियारी!कहीं का नहीं छोड़ेगा कोरोना,नई स्टडी से मचा हड़कंप