Coronavirus in China:एक बार फिर से पूरी दुनिया में कोरोनावायरस की दहशत फैल गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कई देशों में कोविड-19 (Covid-19) के पॉजिटिव मामलों में इजाफा हो रहा है। ऐसे में कई देशों में चीन से आने वाले यात्रियों की कोविड-19 जांच अनिवार्य करने के कदम से यह वैश्विक चिंता साफ नजर आती है कि कोरोना वायरस (corona virus) के प्रकोप के दौरान इसके नये स्वरूप सामने आ सकते हैं और इसे लेकर सही जानकारी का न होना एक बड़ा खतरा बन सकता है। अब तक नए वायरस कि कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है, मगर चीन पर 2019 के आखिर में उसके यहां सबसे पहले सामने आए वायरस के बारे में तभी से आगे आकर जानकारी नहीं देने का आरोप है।
यही नहीं आशंका यह भी है कि चीन वायरस के ऐसे उभरते स्वरूपों के किसी भी संकेत पर जानकारी साझा नहीं करेगा जिनसे दुनिया में संक्रमण के अत्यधिक मामले आ सकते हैं। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक हर रोज करोड़ो नए मामले सामने आ सकते हैं, वहीं एक शोध में बताया गया कि चीन में 10 लाख लोगों की मौत हो सकती है।
इन देशों में कोरोना की जांच अनिवार्य
अमेरिका, जापान, भारत, दक्षिण कोरिया, ताइवान और इटली ने चीन से आने वाले यात्रियों का कोविड परीक्षण अनिवार्य करने की घोषणा कर दी है। अमेरिका ने संक्रमण के मामले बढ़ने और वायरस के स्वरूपों के संबंध में जीनोम सीक्वेंसिंग समेत अन्य जानकारी नहीं होने का हवाला दिया है। ताइवान के महामारी नियंत्रण केंद्र के प्रमुख वांग पी-शेंग ने कहा, चीन में इस समय महामारी की स्थिति पारदर्शी नहीं है। हमारे पास बहुत सीमित जानकारी है और वह भी सटीक नहीं है।
ये भी पढ़े: जानबूझ कर ऐसा कर रहे Xi Jinping, अब चीन की तरह पूरी दुनिया तड़पेगी!
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने भी इस सप्ताह की शुरुआत में चीन से आने वाले यात्रियों की कोविड जांच को अनिवार्य करने की घोषणा की थी और इस बारे में अधिक जानकारी नहीं होने पर चिंता जताई थी। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने बृहस्पतिवार को कहा कि कई देशों ने चीन से आने वाले यात्रियों के लिए अपनी नीति नहीं बदली है।
झूठ पर झूठ बोल रहा है चीन
संक्रमण के प्रत्येक मामले में वायरस के उत्परिवर्तन की आशंका होती है और यह चीन में तेजी से पैर पसार रहा है। वैज्ञानिक अभी यह नहीं बता पा रहे कि क्या इसका मतलब दुनिया में वायरस के नये स्वरूप का प्रकोप होना है, लेकिन उन्हें आशंका है कि ऐसा हो सकता है। चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि मौजूदा प्रकोप ओमीक्रोन वायरस के कारण है जिसे अन्य देशों में भी देखा गया है। उसने कहा कि वायरस के नये चिंताजनक स्वरूपों का पता लगाने के लिए एक निगरानी तंत्र स्थापित किया गया है।
WHO ने मांगी जानकारी
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रस अधानम घेब्रेयेसस ने कहा है कि संगठन को चीन में संक्रमण के मामलों की गंभीरता को लेकर और विशेष रूप से वहां अस्पतालों तथा आईसीयू में रोगियों के भर्ती होने के संबंध में और अधिक जानकारी चाहिए होगी ताकि जमीनी स्थिति के समग्र जोखिम का आकलन किया जा सके।