Hindi News

indianarrative

अमेरिका पर अचानक हमला कर सकता है चीन! टॉप सैन्य अधिकारी की चेतावनी, ड्रैगन ने हाइपरसोनिक मिसाइल से पूरी दुनिया को नापा

अमेरिका पर चीन एकाएक कर देगा हमला!

अमेरिका और चीन के रिश्ते खराब दौर से गुजर रहे हैं। इस बीच अमेरिका के एक टॉप लेवल के अधिकारी ने चेतावनी दी है कि चीन कभी भी अमेरिका पर हमला कर सकता है।  ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के वाइस चेयरमैन जनरल जॉन हाइटेन ने कहा है कि चीन ने दुनिया भर में हाइपरसोनिक मिसाइल भेजे थे जिसकी स्पीड साउंड से भी अधिक है। उन्होंने कहा कि चीन ने लंबी रेंज की मिसाइल का परीक्षण किया है जो आवाज की गति से भी तेज है।

उन्होंने कहा, इसने पूरी दुनिया का चक्कर लगाया, हाइपरसोनिक ग्लाइड वाहन को छोड़ा जो वापस चीन लौट गया। यह पूछे जाने पर कि क्या मिसाइल ने लक्ष्य को मारा, हाइटन ने बताया कि काफी करीब रहा। हालांकि चीन ने इस बात से इनकार किया है कि उसने हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया है। चीन का कहना है कि यह एक रूटीन टेस्ट है और यह कोई मिसाइल नहीं बल्कि एक स्पेसक्राफ्ट है।

रिपोर्ट्स बताती हैं कि पहली बार किसी देश ने पूरी तरह से पृथ्वी के चारों ओर एक हाइपरसोनिक हथियार भेजा था। हाइपरसोनिक हथियार साउंड की स्पीड से पांच गुना से अधिक गति से यात्रा करते हैं, जिससे रडार का पता लगाना मुश्किल हो जाता है। हाइटन का मानना ​​​​है कि चीन एक दिन अमेरिका पर एक आश्चर्यजनक परमाणु हमला करने की क्षमता रख सकता है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में चीन ने सैकड़ों हाइपरसोनिक परीक्षण किए हैं, जबकि अमेरिका ने सिर्फ नौ किए हैं।

आपको बता दें की पेंटागन ने कुछ दिन पहले ही एक रिपोर्ट में खुलासा किया था कि चीन काफी तेजी से अपने परमाणु हथियार बढ़ा रहा है। इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि अगले कुछ सालों में चीन के पास 1000 से अधिक परामाणु हथियार होंगे।