Hindi News

indianarrative

चीन ने उड़ाई बाइडेन प्रशासन की नींद, AI से लैस ड्रोन मदरशिप को किया लांच, जहाज पर नहीं होगा कोई इंसान ऐसे करेगी दुश्मनों का विनाश

Chinese Drone Mothership Zhu Hai Yun

रूस और यूक्रेन का युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिस वजह से तीसरे विश्वयुद्ध की आशंका बनी हुई है। इस बीच चीन ने एक 'ड्रोन मदरशिप' का अनावरण किया है, जिसने इसके खतरे को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। जी हां, इस ड्रोन मदरशिप पर सिर्फ मशीने काम करेंगी, कोई भी इंसान यहां नहीं होगा। दरअसल  झू हाई यून जहाज अपने दुश्मनों पर स्वयं से हमला करने की क्षमता रखता है। जहाज को कथित तौर पर एक समुद्री अनुसंधान पोत के रूप में बनाया गया था, लेकिन अब इसमें लगभग 50एरियल, अंडरसी और सतह पर मार कने वाली ड्रोन मिसाइल हैं।

290फीट लंबा ये जहाज फाइनल फैंटेसी नाम के एक वीडियो गेम में दिखने वाले जहाज की तरह दिखता है। पिछले सप्ताह गुआंगझौ में इसे लॉन्च किया गया था। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक वरिष्ठ USA सैन्य विशेषज्ञ टिमोथी हीथ ने बताया कि ड्रोन वाहक स्मार्ट माइंस को तैनात करने में इस्तेमाल किया जा सकता है। PLA इससे सबसे तात्कालिक लाभ ये ले सकता है कि वह पानी वाले ड्रोन के जरिए प्रासंगिक जल का डेटा इकट्ठा करे।

उन्होंने आगे कहा कि अगर पानी के डेटा सही से हो तो पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की नौसेना पनडुब्बियों को इस इलाकों में ऑपरेट करने में मदद मिलेगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस पोत पर कोई मानव नहीं होगा, और ऑटोमैटिक होने के कारण गलत निर्णय लेने की हमेशा आशंका बनी रहेगी। परिणामस्वरूप मिशन फेल हो सकता है। वहीं, चीन के एक सैन्य विशेषज्ञ ने दावा किया है कि जहाज को महासागर के अवलोकन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

युआन वांग सैन्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी थिंक टैंक के शोधकर्ता झोउ चेनमिंग ने कहा कि ये मानव रहित जहाज बहुत बुद्धिमान है। समुद्र के अवलोकन में ये क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। इस जहाज को तट के पास ही रखा जाएगा जहां अधिकांश समुद्री लड़ाइयां नहीं होती हैं। उन्होंने आगे कहा कि ये एक क्रांति लाएगा और महंगे श्रमिकों से निजात दिला कर आने वाले समय में बिजनेस में मदद करेगा।