रूस और यूक्रेन के जंग जारी है। इस युद्ध में रूस आए दिन यूक्रेन पर और अधिक हमलावर होता जा रहा है। एक तरफ जहां यूक्रेन घातक हथियार देकर अमेरिका मदद कर रहा है, तो वहीं चीन भी रूस की मदद के लिए आगे आ रहा है। इस बीच संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि संयुक्त राज्य के अधिकारियों ने बीजिंग को सूचित किया है कि अगर पीआरसी रूस को पश्चिमी प्रतिबंधों से होने वाले नुकसान की भरपाई में मदद करने की कोशिश करता है तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
यह भी पढ़ें- इमरान खान को होगी सजा! मरियम नवाज ने पाकिस्तानी PM पर लगाए संगीन आरोप, देखें रिपोर्ट
सुलिवन ने कहा- 'हम इस बात की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं कि चीन वास्तव में रूस को किस हद तक सामग्री और आर्थिक सहायता देता है। अमेरिकी अधिकारियों ने बीजिंग को सूचित किया कि वे किसी भी देश को रूस को उसके आर्थिक नुकसान की भरपाई करने की कोशिश करने की अनुमति नहीं देंगे।' इससे पहले रूसी वित्त मंत्री एंटोन सिलुआनोव ने कहा कि पश्चिमी देश चीन पर दबाव डाल रहे हैं, ताकि रूस के युआन भंडार तक पहुंच को सीमित किया जा सके। स्टेट काउंसिल ऑफ चाइना के प्रीमियर ली केकियांग ने कहा कि रूस पर पश्चिमी प्रतिबंध वैश्विक अर्थव्यवस्था की रिकवरी को प्रभावित करेंगे और सभी पक्षों को नुकसान पहुंचाएंगे।
रिया नोवोस्ती ने उनके हवाले से कहा- 'वैश्विक अर्थव्यवस्था पहले से ही महामारी के भारी प्रभाव में है। संबंधित प्रतिबंधों से वैश्विक अर्थव्यवस्था की रिकवरी प्रभावित होगी और इससे किसी भी पक्ष को कोई फायदा नहीं होगा।' केकियांग ने यह भी कहा कि चीन ने हमेशा एक स्वतंत्र और शांतिपूर्ण विदेश नीति का पालन किया है। उन्होंने कहा, 'चीन ने हमेशा एक स्वतंत्र शांतिपूर्ण विदेश नीति अपनाई है और द्विपक्षीय संबंध विकसित किए हैं जो किसी तीसरे पक्ष के खिलाफ निर्देशित नहीं हैं।'