शायद ही कोई ऐसा देश हो जो चीन (china) से परेशान न हो। चीन की पैंतरेबाजी और उसके हड़पने की भूख के चलते उससे सीमा साझा करने वाले सारे देश परेशान हैं। चीन उनमें से है जो कभी भी शांत नहीं बैठ सकता है इसलिए वह अक्सर कोई न कोई गेम प्लान करता रहता है। ऐसे में चल बाज चीन की अक्सर सबके सामने पोल भी खुल जाती है। हाल ही में अब चीन के विशालकाय हवा से गिराए जाने वाले रहस्यमय बम का नया लुक सामने आया है। जहां पिछली रिपोर्ट्स में कहा गया था कि यह एक थर्मोबैरिक टाइप हो सकता है जो अमेरिकी वायु सेना (US Air Force) के GBU-43/B मैसिव ऑर्डिनेंस एयर ब्लास्ट बम के समान है, जिसे ‘मदर ऑफ ऑल बम’ के रूप में भी जाना जाता है। बम के लुक को एक क्लिप में देखा गया है को एक बड़े वीडियो का हिस्सा है।
अनगाइडेड बमों जैसा डिजाइन
इस वीडियो को हाल ही में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फोर्स ने चीन (china) की सोशल मीडिया वेबसाइट वीबो पर अपलोड किया है। पूरा वीडियो 11 नवंबर 1949 को PLAAF की स्थापना की 73वीं वर्षगांठ के अवसर पर साझा किया गया है। वीडियो में बम या उसके नाम के बारे में कोई विशेष जानकारी शामिल नहीं है। लेकिन यह जियान एच-6-सीरीज के बॉम्बर से गिरता दिखाई दे रहा है। द ड्राइव की खबर के अनुसार, बाहर से यह बम बेहद खतरनाक नजर आ रहा है। इसके आकार और बाहरी बनावट को देखकर, इस बात का अनुमान नहीं लगाया जा सकता कि इसके अंदर क्या है। इसके अगले हिस्से पर एक फ्यूज और पीछे की तरफ छह पंख दिखाई दे रहे हैं जो एक रिंग से जुड़े हुए हैं। इस बात के कोई संकेत नहीं हैं कि बम के पास एक गाइडेंस पैकेज है। इसकी पूंछ का डिजाइन पुराने चीनी अनगाइडेड बमों और सोवियत डिजाइन हथियारों जैसा है।
ये भी पढ़े: China ने बनाया नया हथियार, दुनिया में मचा हाहाकार, मिसाइलों के साथ दिखा ड्रैगन का बॉम्बर
मदर ऑफ ऑल बम की चीनी संस्करण
पहली बार यह बम 2019 में जारी किए गए एक प्रमोश्नल वीडियो में सामने आया था। चीन (china) की सरकारी हथियार निर्माता कंपनी NORINCO ने यह वीडियो शेयर किया था। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यह पहली बार है जब इस नए बम की विनाशकारी शक्तियां सब के सामने आई हैं।’ चीन की मीडिया में इसे ‘मदर ऑफ ऑल बम’ का चीनी संस्करण कहा जाता है।
चीन का सबसे शक्तिशाली हथियार
चीन (china) की न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक यह देश का सबसे शक्तिशाली नॉन-न्यूक्लियर बम है और इसके विशालकाय आकार के कारण H-6K बॉम्बर एक समय में सिर्फ एक ही बम के साथ उड़ सकता है। अभी तक न NORINCO और न PLA, किसी ने भी इस बम के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की है।