Hindi News

indianarrative

चीन में बड़ा संकट, ट्रैफिक बंद, सड़कों पर मची अफरा-तफरी, जानें कैसे अधेरे में डूबे कई शहर

चीन में बड़ा संकट, ट्रैफिक बंद, सड़कों पर मची अफरा-तफरी

चीन में सरकारी उपक्रमों की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए इस वक्त इलाकों में बड़े पैमाने पर बिजली सप्लाई में कटौती की जा रही है। कई शहर अंधेरे में हैं। किल्लत इतनी बढ़ गई है कि आर्थिक गतिविधियों के ठप होने से अर्थव्यवस्था को तगड़ी चोट लगने की संभावना जताई जा रही है। ग्लोबल सप्लाई चेन में बाधा आने से दूसरे देशों पर भी इसका असर पड़ सकता है।

उत्तरी चीन के कई प्रांतों में बिजली की भारी किल्लत है। ट्रैफिक लाइट तक बंद हो जाने की वजह से सड़कों पर अफरा-तफरी का नजारा दिखता है। ऑस्ट्रेलिया से भी बड़े आकार का शहर गुआनदोंग एक औद्योगिक केंद्र हैं। यहां लोगों को घरों में प्राकृतिक रोशनी का इस्तेमाल और एसी का इस्तेमाल कम करने की सलाह दी गई है। यहां फैक्ट्रियों में पहले से ही बिजली कटौती हो रही है। 

घरेलू उपभोक्ताओं को भी आ रही दिक्कतों से पता चलता है कि चीन में कितनी तेजी से बिजली संकट बढ़ रहा है, क्योंकि आमतौर पर यहां जब आपूर्ति में कमी होती है तो पहले बड़े औद्योगिक उपभोक्ताओं को उपभोग घटाने के लिए कहा जाता है। नोमुरा होल्डिंग्स लिमिटेड और चाइना इंटरनेशनल कैपिटल कॉर्प ने बिजली कमी की वजह से विकास अनुमान को घटा दिया है। फैक्ट्रियों में बिजली कटौती से वैश्विक सप्लाई चेन के प्रभावित होने की भी आशंका बढ़ गई है।

लिओनिंग, जिलिन और हेइलोंगजियांग जैसे उत्तरी प्रांतों को वीकेंड पर ब्लैकआउट का सामना करना पड़ा। ट्रैफिक लाइट बंद रहने से सड़कों पर अव्यवस्था फैल गई। चीनी मीडिया में यह भी कहा जा रहा है कि बिजली की यह किल्लत अगले साल मार्च तक रह सकती है और लोगों को पानी कटौती के लिए भी तैयार रहना चाहिए।  गुआंदोंग के बिजली प्रशासन ने रविवार को समाज के सभी वर्गों से बिजली संकट में मदद की अपील की। फैक्ट्रियों में पहले ही बड़े पैमाने पर कटौती हो रही है। अब दफ्तरों में कर्मचारियों से कहा गया है कि तीन मंजिल तक जाने के लिए लिफ्ट का इस्तेमाल ना करें।

शॉपिंग मॉल्स को विज्ञापन बोर्डों में लगे लाइटों को कम इस्तेमाल करने को कहा गया है तो आम लोगों को प्राकृतिक रोशनी का इस्तेमाल करते हुए एसी को 26 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रखने की सलाह दी गई है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बिजली संकट की वजह से चीन के विकास दर में 0.1 से 0.15 फीसदी  पॉइंट तक की गिरावट आ सकती है। नोमुरा ने पूरे साल के विकास अनुमान को पहले ही 8.2 फीसदी से घटाकर 7.7% कर दिया है। अब बिजली संकट की वजह से  इसमें और कटौती की संभावना है।