Hindi News

indianarrative

आखिर कैसे सुधरेगा ड्रैगन! South China Sea में उसकी इस घटिया हरकत से खतरे में आ गए ऑस्ट्रेलिया-कनाडा के विमान

साउथ चाइना सी में चीन ने ऑस्ट्रेलिया-कनाडा के विमानों को खतरे में

हाल की सालों में कई छोटे देशों में चीन ने तेजी से विस्तार किया है। ऐसे में जिन-जिन देशों को चीन ने लालच दिया है वो-वो देश उसकी कर्ज जाल में फंसते जा रहे हैं। श्रीलंका इस वक्त एक जीता-जागता उदाहरण है। श्रीलंका इस वक्त भारी आर्थिक संकट से गुजर रहा है, यहां पर तेल, रासन, दवा से लेकर लगभग हर चीजों की दामों में भारी बढ़ोतरी हो गई है। आजादी के बाद से इतिहास में पहली बार श्रीलंका की अर्थव्यवस्था इतनी बिगड़ी है। श्रीलंका के के साथ ही कई और देशों को बरबाद करने पर चीन तुला है। इसके साथ ही दक्षिण चीन सागर में भी कई देशों के सीमाओं के अंदर तक चीन हड़पने की कोशिश कर रहा है। वहीं, दक्षिण चीन सागर में भी चीन के हरकतों के वजह से कई लोगों की जान जाते-जाते बची।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा ने आरोप लगाया है कि, चीनी लड़ाकू विमानों ने दक्षिण चीन सागर में उनके निगरानी विमानों को खतरा उत्पन्न कर दिया था। दक्षिण चीन सागर में ड्रगैन लगातार वियतनाम, इंडोनेशिया, मलेशिया संग कई अन्य देशों के समुद्री क्षेत्रों पर काफी हद तक कब्जा कर चुका है और साथ ही लगातार घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है।

ऑस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्रालय ने बताया, गत 26 मई को अंतरराष्ट्रीय वायुक्षेत्र में उसके समुद्री निगरानी विमान पी-8ए पोसाइडन को चीनी वायुसेना के फाइटर जेट जे-16 ने बेहद करीब आकर खतरनाक ढंग से बाधित किया। वहीं, कनाडा सरकार ने भी कहा है कि, चीनी लड़ाकू विमान निगरानी के दौरान खतरनाक ढंग से उसके सीपी-140 ऑरोरा विमान के नजदीक आ गया।