Hindi News

indianarrative

Pakistan – आतंकिस्तान की ढाल बना China, ड्रैगन ने UN में ‘मक्की’ को आतंकी घोषित करने से फिर बचा लिया

ड्रैगन ने पाकिस्तानी आंतकवादी को लेकर निभाई दोस्ती

पूरी दुनिया जानती है कि आतंकवाद का जन्मदाता पाकिस्तान है। जितने भी दुनिया में खुंखार आतंकियों ने जन्म लिया है वो सारे पाकिस्तान की या तो शरण में हैं यहा तो यहीं से हैं। हाफिज सईद से लेकर, लश्कर और अलकायदा तक पाकिस्तान के खूब फल-फूल रहे हैं। इन्हें पाकिस्तान सिर्फ शरण ही नहीं बल्कि पूरी सिक्योरिटी देता है। इन आतंकियों के आगे पीछे पूरी फौज चलती है। पाकिस्तान को दोस्त चीन भी आतंकवाद के नाम पर हमेशा से पाकिस्तान का साथ देता आया है। अब एक बार फिर से ड्रैगन ने अपना आतंकवाद दोस्त का साथ देते हुए भारत व अमेरिकी प्रस्ताव को रोक दिया है। ड्रैगन ने आतंकवादी मक्की को वैश्विक आथंकी घोषित करने पर अंडगा लगा दिया है।

चीन ने पाकिस्तानी आतंकी अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकी घोषित करने के भारत और अमेरिका के साझा प्रस्ताव पर सुरक्षा परिषद में अडंगा डाल दिया।  चीन ने 1267 आईएसआईएल और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अल-कायदा प्रतिबंध समिति के समक्ष मक्की को यूएन आतंकी घोषित करने का प्रस्ताव रखा था। चीन ने हमेशा की तरह प्रस्ताव पर अंतिम समय में अड़ंगा डाल दिया। मक्की 26/11 मुंबई हमले के मास्टर माइंड व लश्कर ए तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद का साला है।

भारत और अमेरिका ने अलकायदा प्रतिबंधों के तहत मक्की को वैश्विक आतंकी करार देने का प्रस्ताव रखा था। कहा जा रहा है कि, भारत और अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 आईएसआईएल (दाएश) और अल कायदा प्रतिबंध समिति के तहत मक्की को वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने के लिए एक संयुक्त प्रस्ताव पेश किया था, लेकिन चीन ने इस प्रस्ताव को अंतिम क्षण में बाधित कर दिया। पाकिस्तान के मित्र देश चीन ने भारत और उसके सहयोगियों द्वारा पाकिस्तानी आतंकवादियों को सूचीबद्ध करने के प्रयासों को इससे पहले भी कई बार बाधित किया है।