Hindi News

indianarrative

मिसाइल मामले पर China के पास पहुंचा Pakistan, भारत ने कहा जरा संभल कर कहीं दूसरी भी न…

पाकिस्तान में गिरी भारतीय मिसाइल को लेकर ड्रैगन आया सामने

तकनीकी खामी के कारण 9 मार्च को भारतीय मिसाइल पाकिस्तान में जा गिरा था। इसी मिसाइल को लेकर पाकिस्तान राजनीति कर रहा है। पाकिस्तान की काबियलियत का अंदाजा इसी से लगा लें कि, भारत की इस मिसाइल को गिराना तो दूर ट्रैक तक नहीं कर पाया। भारत ने इस मिसाइल मामले को लेकर अपनी गलती स्वीकार भी कर ली है और साथ ही जांच का आदेश भी दे दिया है। लेकिन, पाकिस्तान इसे लेकर अलाप लगाना शुरू कर दिया है और अब तो उसका सदाबहार दोस्त ड्रैगन भी साथ देने लगा है और कह रहा है कि मामले में गजन जांच होनी चाहिए।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजिया ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि भारत और पाकिस्तान को जल्द से जल्द बातचीत करनी चाहिए गलती से हुए मिसाइल लॉन्च की गहन जांच शुरू करनी चाहिए। गौरतलब है कि भारत के हरियाणा से चली यह मिसाइल पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गिरी थी। भारतीय मिसाइल के दुर्घटनावश चलने को लेकर एक पाकिस्तानी पत्रकार द्वारा पर चीन की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने कहा, हमने मामले पर गौर किया है। पाकिस्तान और भारत दोनों दक्षिण एशिया में प्रमुख देश हैं और क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता को बनाए रखने की जिम्मेदारी साझा करते हैं। उन्होंने कहा, हम संबंधित देशों से जल्द से जल्द बातचीत और संवाद करने और इस घटना की गहन जांच शुरू करने, सूचना साझा करने के तंत्र को मजबूत करने की अपील करते हैं और उम्मीद करते हैं कि यह सुनिश्चित होगा कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों और इनके बारे में तुरंत जानकारी देने का कोई तंत्र हो।

भारत के रक्षा मंत्रालय ने इस मामले पर खेद जताते हुए अपने एक बयान में कहा कि, पता चला है कि मिसाइल पाकिस्तान के एक इलाके में गिरी। यह घटना अत्यंत खेदजनक है, राहत की बात है कि कोई जनहानि नहीं हुई। बयान में कहा गया, तकनीकी खराबी के कारण नौ मार्च को नियमित रखरखाव के दौरान दुर्घटनावश एक मिसाइल चल गई। भारत सरकार ने दुर्घटनावश मिसाइल चल जाने की घटना को गंभीरता से लिया है और उच्च स्तरीय कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं।