Hindi News

indianarrative

Britain प्रधानमंत्री की रेस में आगे चल रहे ऋषि सुनक के बयान पर बौखलाया चीन, कहा- अपनी हद में रहकर चुनाव लड़ें

ऋषि सुनक के बयान पर बौखलाया चीन

ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के लिए भारतीय मूल के ऋषि सुनक का जितना तय माना जा रहा है। कंजर्वेटिव सांसदों की ओर से की गई पांचवें दौर के मतदान में सुनक ने धमाकेदार जीत दर्ज की। पांचवें राउंड़ की वोटिंग में सुनक को 137 वोट मिले हैं, दूसरे स्थान पर लिज ट्रूस हैं। सुनक की चर्चा वक्त दुनियाभर में है। इसके साथ ही हाल ही में उन्होंने चीन को लेकर सख्त कदम उठाने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि अगर वो सत्ता में आए तो चीन को लेकर कई कदम उठाएंगे। क्योंकि, पूरी दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा चीन है। उनके इन बयानों पर चीन को मिर्ची लगी है। जिसके बाद ड्रैगन ने कहा है कि वे अपनी हद में रहें और अपने दम पर चुनाव लड़े।

ऋषि सुनक ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान चीन पर सख्त कदम उठाने के लिए कहा था। उन्होंने चीन को घरेलू और वैश्विक सुरक्षा के लिए 'नंबर वन खतरा' बताया। हालांकि सुनक का यह बयान तब आया था जब सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी की लिज ट्रस ने उन पर चीन और रूस पर कमजोर होने का आरोप लगाया था। इसके जवाब में सुनक का यह बयान आया। उनकी प्रतिद्वंदी लिज ट्रस भी लगातार चीन पर जोरदार हमला कर रही हैं।

एक चीनी अखबार ने सरकार के हवाले से कहा है कि, सुनक औ ट्रस अपनी प्रतिभा को लेकर एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा नहीं कर रहे बल्कि चीन को लेकर अपने आक्रामक रवैये को तरजीह दे रहे हैं। चीन को लेकर दिए गए बयान समझदारी भरे नहीं हैं बल्कि एक तरह से इमोशनल आउटबर्स्ट हैं। आगे यह भी अखबार में लिखा गया है कि, पश्चिमी नेताओं को पता ही नहीं है कि चीन का नाम लिए बगैर किस तरह से अपना प्रचार अभियान आगे बढ़ाएं। इन नेताओं को अपने दम पर चुनाव लड़ना चाहिए और बीच में चीन को नहीं खींचना चाहिए।

बता दें कि, ब्रिटेन के दोनों प्रत्याशियों के टारगेट पर चीन है। यहां तक कि सोमवार को हुई लाइव डिबेट में भी ऋषि सुनक और लिज ट्रस के बीच चीन का मामला गरमाया रहा। ऋषि सुनक ने तो यहां तक कह दिया था कि चीन 'हमारी तकनीक' चुरा रहा है और हमारे विश्वविद्यालयों में घुसपैठ कर रहा है।