Hindi News

indianarrative

किंडरगार्टन के मासूम बच्चों को सेक्स एजुकेशन देगा चीन

china sex education in kindergartens

चीन में अपराध का आकंड़ा बढ़ता ही जा रही है। बढ़ते रेप केस के चलते चीन संसद में किंडरगार्टन में यौन शिक्षा शुरू करने का प्रस्ताव पेश करने की तैयारी कर रहा है, जिसे चीनी संसद के आने वाले सत्र में मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा। इस प्रस्ताव को लेकर खूब गहमागहमी हो रही है। चीन की राष्ट्रीय विधायिका, 14वीं नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) के उपाध्यक्ष चेन वेई, जो झेजियांग प्रांत के क्यूझोउ के एक अस्पताल में डॉक्टर भी है, ने किंडरगार्टन से यौन शिक्षा प्रदान करने और चीनी संस्कृति के लिए उपयुक्त पाठ्यपुस्तकों का उपयोग करने को लेकर एक प्रस्ताव तैयार किया है।

चेन वेई का मानना है कि बड़े पैमाने पर यौन शिक्षा युवाओं को सेक्स के प्रति कुछ ज्ञान, कौशल, दृष्टिकोण और मूल्य प्रदान करेगी। इससे उनके स्वास्थ्य और सम्मान को सुनिश्चित किया जा सकेगा। उनका दावा है कि युवाओं को व्यापक यौन शिक्षा देने से पहली बार इंटरकोर्स को लेकर जागरूकता आएगी। इससे बार बार संबंध बनाने की आवृति को भी कम किया जा सकता है। इतना ही नहीं, चेन का मानना है कि इससे जन्म नियंत्रण उपायों को लेकर भी जागरूकता आएगी और उनका इस्तेमाल बढ़ेगा।

सुप्रीम पीपुल्स प्रोक्यूरेटोरेट द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, चीन में पिछले पांच साल में कुल 131,000 लोगों पर बलात्कार और बाल उत्पीड़न सहित नाबालिगों के यौन उत्पीड़न के लिए मुकदमा चलाया गया है। एक चीनी गैर सरकारी संगठन के प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, सिर्फ 2021 में बच्चों के खिलाफ यौन उत्पीड़न के 223 मामले दर्ज किए गए, जिसमें 569 से अधिक पीड़ित शामिल थे। ऐसे में चीन की कोशिश यौन शिक्षा के माध्यम से बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों को रोकना है। यौन अपराधों के अलग-अलग प्रारूपों के बढ़ने को लेकर भी चीन परेशान है।