Hindi News

indianarrative

दुनिया पर फिर मंडराने लगा xi Jinping का खतरा!महासंक्रामक के बीच खोलने जा रहे चीन बॉर्डर

चीन ने अपने बॉर्डर को खोलने का फैसला किया

चीन (China) में इस वक्त चारों ओर कोहराम मचा हुआ है। कोरोना के मामलों में भारी तेजी आई है, अस्पतालों में कोरोना वायरस (corona virus) के मरीजों की लम्बी लाइन लगी हुई है। हालात इतने बुरे हो गये हैं कि, न तो अस्पतालों में जगह है और न ही दवाइयां मिल रही हैं। श्मशान घाटों पर वेटिंग लिस्ट चल रही है। चीन में इस वक्त कोरोना का नया BF.7 सब वैरिएंट के चलते संक्रमण के मामलों में तेजी से उछाल आया है। अब एक बार फिर से चीन में साल 2020 जैसी स्थिति देखने को मिल रही है। नए BF.7 सब वैरिएंट (BF.7 Variant Cases in China) से अस्पतालों में बेड भर गये हैं। ऐसे में अब देश में बड़े पैमाने पर कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच जनवरी आते-आते चीन व्यावहारिक रूप से अपनी तीन साल पुरानी ‘जीरो कोविड नीति’ और अपने अंतरराष्ट्रीय अलगाव को त्याग देगा।

ऐसे में यात्रा और व्यापार के लिए अपने हवाई अड्डों और बंदरगाहों को पूरी तरह से खोल देगा। चीनी विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि 8 जनवरी से चीन अंतरराष्ट्रीय आगमन के लिए ‘न्यूक्लिक एसिड परीक्षण’, विदेशों में चीनी दूतावासों से कोविड ग्रीन कोड प्राप्त करने और आगमन पर पृथक-वास को बंद कर देगा। यात्रा नियमों की पूरी तरह से समाप्ति ऐसे समय की जा रही है जब शी जिनपिंग शासन ने इस महीने की शुरुआत में सरकार विरोधी प्रदर्शनों की लहर के बाद अपनी कठोर ‘शून्य-कोविड नीति’ में ढील दी है। ढील दिए जाने के बाद कोरोना के ओमीक्रॉन वेरिएंट के मामलों में अचानक आई तेजी आई है। अधिकारियों का तर्क है कि ओमीक्रॉन स्वरूप डेल्टा स्वरूप जितना घातक नहीं है, जिससे पूरी दुनिया में बड़े पैमाने पर मौतें हुई थीं।

ये भी पढ़े: चीन से आया ये वीडियो देख दहल उठेगा कलेजा! लाशों से भरे कोल्ड स्टोरेज- कहीं जगह नहीं

नए साल से पहले लिया ये फैसला

बता दें, इन सभी नियमों को समाप्त करने की घोषणा का व्यापक रूप से स्वागत किया गया है, विशेष रूप से चीन स्थित विदेशी कंपनियों ने इसका स्वागत किया है। लेकिन प्रतिबंध हटाए जाने के समय को लेकर चिंता भी है क्योंकि यह कदम 22 जनवरी को देश के वार्षिक वसंत महोत्सव से पहले उठाया गया है, जिसके दौरान लाखों चीनी यात्री देश और विदेश में यात्रा करेंगे।

चीन के कदम से बाकी देश अलर्ट

चीन के प्रतिबंधों को खत्म करने के बाद बाकी देश अलर्ट पर हैं। बाकी देश चीन से उनके देश में कोरोना फैलने को लेकर चिंतित हैं। जापान में अभी तक संदिग्धों की कोरोना टेस्टिंग की जा रही थी। लेकिन अब चीन से आने वाले हर व्यक्ति को एंटीजन टेस्ट से गुजरना पड़ेगा। जो कोरोना संक्रमित पाए जाएंगे उन्हें सात दिनों के लिए क्वारंटीन किया जाएगा और उनके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा। भारत में भी चीन से आने वाले यात्रियों की आनिवार्य टेस्टिंग होगी।